- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market All Time High, Gold Silver Record High, Petrol Diesel Price Today, India GDP
नई दिल्ली12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर भारत की GDP से जुड़ी रही। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कैलेंडर ईयर 2024 के लिए भारत की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर अब 7.1% कर दिया है। इससे पहले मूडीज ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.1% से बढ़ाकर 6.8% बताया था। वहीं शेयर बाजार ने लगातार चौथे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई बनाया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 85,163 और निफ्टी ने 26,011 का स्तर छुआ।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज बुधवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. मूडीज ने भारत की GDP-ग्रोथ-2024 का अनुमान बढ़ाकर 7.1% किया: पहले 6.8% बताया था, एजेंसी ने कहा- 2025 में भारत की GDP 6.5% की दर से बढ़ेगी
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कैलेंडर ईयर 2024 के लिए भारत की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर अब 7.1% कर दिया है। इससे पहले मूडीज ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.1% से बढ़ाकर 6.8% बताया था।
वहीं मूडीज ने 2025 के लिए भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% पर ही बरकरार रखा है। इसके अलावा एजेंसी ने 2026 के लिए भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.6% बताया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. सेंसेक्स ने 85,163 और निफ्टी ने 26,011 का ऑल टाइम हाई बनाया: 14 अंक गिरकर 84,914 पर बंद हुआ बाजार, मेटल और एनर्जी शेयर्स में तेजी
शेयर बाजार ने 24 सितंबर को लगातार चौथे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई बनाया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 85,163 और निफ्टी ने 26,011 का स्तर छुआ। हालांकि इसके बाद मार्केट नीचे आया और सेंसेक्स 14 अंक की गिरावट के साथ 84,914 पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी में सिर्फ 1 अंक की तेजी रही, ये 25,940 के स्तर पर बंद हुआ। मेटल और एनर्जी शेयर्स में तेजी रही। वहीं IT, बैंकिंग और FMCG शेयर्स में गिरावट रही। टाटा स्टील का शेयर 4.32% चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर रहा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने बायजूस को लोन-डिफॉल्ट का दोषी बताया: डेलावेयर कोर्ट ने कहा- बायजूस ने 1.5 बिलियन डॉलर टर्म लोन में डिफॉल्ट किया
अमेरिका की डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने बायजूस को 1.5 बिलियन डॉलर लोन के लिए डिफॉल्ट करने का दोषी ठहराने के फैसले को बरकरार रखा है। इसके कारण वित्तीय संकट से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजूस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, चांसरी कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए बायजू को 1.2 बिलियन डॉलर का डिफॉल्टर माना गया था।
इस फैसले पर अब डेलावेयर कोर्ट ने भी मुहर लगा दी है। बायजूस के लेंडर्स (उधार देने वाले) ने अपने प्रशासनिक एजेंट ग्लास ट्रस्ट के जरिए ‘डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी’ में एक मामला दर्ज किया, जिसमें उन्होंने बायजूस पर कर्ज समझौते के तहत पेमेंट नहीं करने का आरोप लगाया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. आर्केड डेवलपर्स का शेयर 37.42% ऊपर ₹175.90 पर लिस्ट: इश्यू प्राइस ₹128 था; नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का शेयर भी 33.46% प्रीमियम पर लिस्ट
आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड और वेस्टर्न कैरियर्स लिमिटेड के शेयर (24 सितंबर) स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो गए हैं। आर्केड डेवलपर्स का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ₹175.90 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस ₹128 से 37.42% ज्यादा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर ₹175 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 36.72% ज्यादा है।
वहीं, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का शेयर BSE पर ₹351 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस ₹263 से 33.46% ज्यादा है। NSE पर ये शेयर ₹350 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 33.07% ज्यादा है। जबकि, वेस्टर्न कैरियर्स लिमिटेड का शेयर फ्लैट लिस्ट हुआ। BSE पर वेस्टर्न कैरियर्स का शेयर ₹170 और NSE पर शेयर ₹171 पर लिस्ट हुआ। स्टॉक का इश्यू प्राइस ₹172 था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. मनबा फाइनेंस का IPO पहले दिन टोटल 24.12 गुना भरा: रिटेल कैटेगरी में 28.32 गुना सब्सक्राइब, आज बोली लगाने का दूसरा दिन
मनबा फाइनेंस लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO में निवेश का 24 सितंबर को दूसरा दिन है। पहले दिन मनबा फाइनेंस का IPO टोटल 24.12 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 28.32 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 2.36 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 43.34 गुना सब्सक्राइब हुआ।
25 सितंबर यानी कल IPO के लिए बिडिंग का आखिरी दिन है। 30 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। मनबा फाइनेंस इस इश्यू के जरिए टोटल ₹150.84 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी पूरे ₹150.84 करोड़ के 12,570,000 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6. नेक्सॉन-EV बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹13.99 लाख: पैनोरमिक सनरूफ और फुल चार्ज पर 489km की रेंज, रेड डार्क एडिशन भी पेश किया
टाटा मोटर्स ने (24 सितंबर) भारत में नेक्सॉन ईवी को 45kWh के बड़े बैटरी पैक के साथ लॉन्च कर दिया है। इससे अब कार रेंज फुल चार्ज पर 465km की जगह 489km हो गई है। टाटा नेक्सन ईवी का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी, टाटा कर्व ईवी और एमजी विंडसर ईवी से है।
नेक्सॉन ईवी चार वैरिएंट- क्रिएटिव, फियरलेस, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड प्लस में अवेलेबल है, जिनकी एक्स-शोरूम कीमतें 13.99 लाख रुपए से लेकर 16.99 लाख रुपए तक हैं। कंपनी ने अब इसमें पैनोरमिक सनरूफ का ऑप्शन भी दे दिया है और नए फीचर्स भी जोड़े हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
7. टाटा नेक्सॉन iCNG लॉन्च, 24km/kg का माइलेज मिलेगा: टर्बो पेट्रोल इंजन वाली ये भारत की पहली CNG कार, कीमत 8.99 लाख रुपए से शुरू
टाटा मोटर्स ने (24 सितंबर) अपनी सबसे पॉपुलर कार नेक्सॉन का CNG वर्जन लॉन्च कर दिया है। ये कॉम्पैक्ट SUV टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसलिए ये ट्रर्बो पेट्रोल इंजन और CNG कॉम्बिनेशन के साथ आने वाली भारत की पहली कार है। कंपनी का दावा है कि कार एक किलो CNG में 24 किलोमीटर चलेगी।
नेक्सॉन में अब CNG पावरट्रेन के साथ पैनोरमिक सनरूफ भी दे दिया गया है। टाटा ने नेक्सॉन iCNG को चार वैरिएंट- 8 वैरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत स्मार्ट वैरिंएंट के साथ 8.99 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट फियरलेस प्लस PS में 14.59 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) तक जाती है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…