Business News Update; Meta, indian oil corporation, Elon Musk, share market, gold silver | Meta की वर्किंग सरकारी विभाग से भी बदतर- दिल्ली HC: इंडियन ऑयल को चौथी तिमाही में ₹5,487 करोड़ मुनाफा, मस्क ने दो सीनियर एग्जीक्यूटिव को कंपनी से निकाला

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Meta, Indian Oil Corporation, Elon Musk, Share Market, Gold Silver

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर मेटा से जुड़ी रही। दिल्ली हाई कोर्ट ने फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) के बारे में कहा कि मेटा की कार्यप्रणाली सरकारी विभाग से भी बदतर है। वहीं इंडियन ऑयल का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 49% घट गया है। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में कंपनी ने 5,487.92 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर मार्केट आज बुधवार (1 मई) को महाराष्ट्र दिवस के अवसर बंद रहेगा।
  • अडाणी पावर, विल्मर और अंबुजा सीमेंट के चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे।
  • कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 20 रुपए तक घटे, घरेलू की कीमतों में कोई बदलाव नहीं।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें…

1. Meta की वर्किंग सरकारी विभाग से भी बदतर- दिल्ली HC: कहा- कंपनी को अपनी व्यवस्था सुधारनी होगी; हार्पर बाजार इंस्टाग्राम पेज ब्लॉक करने का मामला

दिल्ली हाई कोर्ट ने फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा है कि मेटा की कार्यप्रणाली सरकारी विभाग से भी बदतर है। उसको अपनी व्यवस्था दुरुस्त करनी होगी। मंगलवार (30 अप्रैल) को एक्टिंग सीजे मनमोहन और जस्टिस मनमीत पीएस अरोड़ा की बेंच ने टीवी टुडे नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड की उस याचिका पर सुनवाई की, जिसमें कंपनी ने कहा है कि तीसरे पक्ष की शिकायत पर उसके इंस्टाग्राम पेज हार्पर बाजार इंडिया को ब्लॉक किया गया।

थर्ड पार्टी का आरोप है कि टीवी टुडे नेटवर्क ने कॉपीराइट का उल्लंघन किया है। साथ ही टीवी टुडे नेटवर्क ने कोर्ट में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 2021 के नियम 3(1)(सी) की संवैधानिकता को भी चुनौती दी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. इंडियन ऑयल को चौथी तिमाही में 5,487 करोड़ रुपए मुनाफा: पिछले साल के मुकाबले ये 49% घटा, कंपनी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाई थी

इंडियन ऑयल का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 49% घट गया है। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में कंपनी ने 5,487.92 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया। पिछले साल की इसी तिमाही में मुनाफा 10,841.23 करोड़ रुपए था।

वहीं पिछली तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर के तीन महीनों की तुलना में इंडियन ऑयल का मुनाफा 42.97% घटा है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 9,224.85 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। कंपनी ने आज यानी, 30 अप्रैल को चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. अडाणी टोटल-गैस का चौथी-तिमाही में मुनाफा 72% बढ़कर ₹167 करोड़: कंपनी की आय 5.09% बढ़ी, प्रति शेयर 25 पैसे का लाभांश देगी कंपनी

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी टोटल गैस लिमिटेड ने मंगलवार (30 अप्रैल) को Q4FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट यानी समेकित शुद्ध मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 72.16% बढ़कर ₹167.96 करोड़ रहा।

पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹97.91 करोड़ रहा था। वहीं पिछली तिमाही (Q3FY24) में यह ​​​₹176.64 करोड़ रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 5.11% घटा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. इलॉन मस्क ने दो सीनियर एग्जीक्यूटिव को कंपनी ने निकाला: टेस्ला की गिरती सेल से परेशान हैं, आगे भी छंटनी की तैयारी

इलॉन मस्क ने टेस्ला के दो सीनियर एग्जीक्यूटिव को कंपनी ने निकाल दिया है। ये इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरर के सुपरचार्जर बिजनेस के सीनियर डॉयरेक्टर रेबेका टिनुची और न्यू प्रोडक्ट्स हेड ‘डैनियल हो’ हैं। इस बात की जानकारी द इंफॉर्मेशन ने दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क इन दोनों अधिकारियों के अंडर काम करने करने वाले 500 से ज्यादा कर्मचारियों को भी नौकरी से निकालने की तैयारी कर रहे हैं।

इसमें अकेले सुपरचार्जर टीम में करीब 500 कर्मचारी हैं। टेस्ला के मालिक कार की गिरती सेल से परेशान हैं। इसके अलावा मस्क टेस्ला की पॉलिसी टीम को भी खत्म करने वाले हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. टाटा संस ने टाटा प्ले में 10% और स्टेक खरीदी: ​​​​​टेमसेक से ₹835 करोड़ में हुई डील, DTH कंपनी में हिस्सेदारी बढ़कर अब 70% हुई

टाटा संस ने टाटा प्ले में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 70% कर ली है। ग्रुप ने सिंगापुर की इन्वेस्टमेंट फर्म टेमसेक से कंपनी में उसकी 10% हिस्सेदारी 100 मिलियन डॉलर (करीब ₹835.19 करोड़) में खरीद ली है। ग्रुप के पास पहले से टाटा प्ले में 60% हिस्सेदारी थी, जबकि डिज्नी के पास 30% हिस्सेदारी थी। इकोनॉमिक टाइम्स ने इस बात की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा प्ले ने IT मंत्रालय को शेयरहोल्डिंग में बदलाव की जानकारी शेयर की है।

टाटा प्ले टाटा ग्रुप की एकमात्र मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी है, जो कंज्यूमर फेसिंग है। यह भारत की सबसे बड़ी DTH कंपनी है। इसके 2.1 करोड़ कस्टमर्स हैं। कंपनी की मौजूदा वैल्यूएशन 100 बिलियन डॉलर है। कोविड महामारी के पहले इसकी वैल्यूएशन करीब 300 बिलियन डॉलर थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6. एम्पीयर नेक्सस इलेक्ट्रिक-स्कूटर ₹1.09 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च: इसमें हिल होल्ड असिस्टेंस और कॉल अलर्ट सहित अन्य फीचर, 136 km की रेंज का दावा

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के टू व्हीलर ब्रांड एम्पीयर ने इलेक्ट्रिक स्कूटर एम्पीयर नेक्सस लॉन्च कर दिया है। एम्पीयर नेक्सस को दो वैरिएंट में पेश किया गया है। कंपनी ने बेस EX की इंट्रोडक्टरी कीमत 1.09 लाख और टॉप-स्पेक ST की इंट्रोडक्टरी कीमत 1.19 लाख रुपए रखी है।

दोनों कीमतें एक्स शोरूम की हैं। शुरुआती ऑफर खत्म होने के बाद स्कूटर की कीमतें 10,000 रुपए बढ़ जाएंगी। एम्पीयर नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरी तरह से भारत में डिजाइन, डेवलप और मैन्यूफैक्चर किया गया है। यह स्कूटर चार कलर ऑप्शन- जास्कर एक्वा, इंडियन रेड, लूनर व्हाइट और स्टील ग्रे के साथ आता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

ETF के जरिए करें चांदी में निवेश: सिल्वर ETF ने बीते 1 साल में दिया 10% से ज्यादा का रिटर्न, जानें इससे जुड़ी खास बातें

सिल्वर एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। इसी के चलते सिल्वर ETF की एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) अप्रैल में 5,000 करोड़ रुपए को पार कर गया। AUM वो पैसा होता है जो निवेशकों द्वारा फंड हाउसों को निवेश के लिए दिया जाता है।

सिल्वर ETF के जरिए आप शेयर की ही तरह चांदी में भी निवेश कर सकते हैं। बीते 1 साल में इसने 10% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। ऐसे में अगर आप भी चांदी में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो हम आज आपको सिल्वर ETF के बारे में बता रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *