Business News Update; GST collection, commercial gas cylinder, Go First, Godrej, share market, gold silver | अप्रैल में रिकॉर्ड ₹2.10 लाख करोड़ का GST कलेक्शन: कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹20 तक सस्ता हुआ, गो फर्स्ट के 54 विमानों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; GST Collection, Commercial Gas Cylinder, Go First, Godrej, Share Market, Gold Silver

नई दिल्ली19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर GST से जुड़ी रही। सरकार ने अप्रैल 2024 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स, यानी GST से रिकॉर्ड 2.10 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं। ये अब तक का किसी भी महीने जुटाया गया हाईएस्ट GST कलेक्शन है।

19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 20 रुपए तक सस्ता हो गया है। वहीं, एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम बढ़ने से हवाई सफर महंगा हो सकता है। वहीं अगर आपका सेविंग्स अकाउंट ICICI या यस बैंक में है तो अब ज्यादा चार्ज देना होगा।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर मार्केट में आज गुरुवार (2 मई) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • अडाणी पोर्ट्स, कोल इंडिया और डाबर का चौथी तिमाही का रिजल्ट आएगा।
  • वीवो का स्मार्टफोन V30e लॉन्च होगा।
  • ओकाया डिसरप्टर इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च होगी।
  • पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें…

1. अप्रैल में रिकॉर्ड 2.10 लाख करोड़ GST कलेक्शन : सालाना आधार पर 12.4% की बढ़ोतरी, इससे पहले हाईएस्ट कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ था

सरकार ने अप्रैल 2024 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स, यानी GST से रिकॉर्ड 2.10 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं। ये अब तक का किसी भी महीने जुटाया गया हाईएस्ट GST कलेक्शन है। इससे पहले का हाईएस्ट कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपए था, जो अप्रैल 2023 में हुआ था।

सालाना आधार पर ग्रॉस GST कलेक्शन में 12.4% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं पिछले महीने, यानी मार्च 2024 में, GST कलेक्शन 1.78 लाख करोड़ रुपए रहा था। यानी, महीने-दर-महीने आधार पर कलेक्शन में 18% का इजाफा है। वहीं सरकार ने 18 हजार करोड़ के रिफंड जारी किए।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 20 रुपए तक घटे : एविएशन फ्यूल महंगा होने से फ्लाइट टिकट के दाम बढ़ सकते हैं, आज से हुए 5 बड़े बदलाव

नया महीना यानी मई अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है। इन बदलावों का असर आपकी जिंदगी और जेब पर भी होगा। 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 20 रुपए तक सस्ता हो गया है। एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम बढ़ने से हवाई सफर महंगा हो सकता है। वहीं अगर आपका सेविंग्स अकाउंट ICICI या यस बैंक में है तो अब ज्यादा चार्ज देना होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

3. गो फर्स्ट के 54 विमानों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल : दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद DGCA ने की कार्रवाई, एक साल से बंद हैं गो फर्स्ट की फ्लाइट्स

एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने आज यानी 1 मई को गो फर्स्ट एयरलाइन के 54 विमानों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया है। 26 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट ने 5 वर्किंग डे में गो फर्स्ट की ओर से लीज पर लिए गए विमानों का डीरजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा था। इसके बाद एविएशन रेगुलेटर ने यह कार्रवाई की है।

नकदी की कमी से जूझ रही बजट एयरलाइन गो फर्स्ट की उड़ानें पिछले साल 3 मई से बंद हैं और वह स्वैच्छिक दिवालियापन प्रक्रिया से गुजर रही है। एयरलाइन ने पिछले साल 2 मई 2023 को बताया था कि वो 3, 4 और 5 मई के लिए अपनी सभी फ्लाइट कैंसिल कर रही है। इसके बाद से गो फर्स्ट लगातार फ्लाइट्स सस्पेंड करने की डेट आगे बढ़ा रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. 127 साल पुराना गोदरेज ग्रुप बंटेगा : आदि-नादिर गोदरेज को इंडस्ट्रीज की लिस्टेड कंपनियां मिलेंगी; चचेरे भाई जमशेद के हिस्से नॉन-लिस्टेड कंपनियां

साबुन से लेकर लॉकर तक बनाने वाला गोदरेज ग्रुप बंटने वाला है। गोदरेज फैमिली ने 127 साल पुराने ग्रुप को दो भागों में बांटने का समझौता किया है। इसके तहत एक हिस्सा आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर काे मिलेगा जबकि दूसरा, चचेरे भाई जमशेद और बहन स्मिता को।

आदि और नादिर ने गोदरेज इंडस्ट्रीज अपने पास रखी है, जिसमें पांच लिस्टेड कंपनियां हैं। जमशेद और स्मिता के हिस्से में गैर-लिस्टेड कंपनी गोदरेज एंड बॉयस और मुंबई में उससे जुड़ी प्रमुख संपत्ति सहित लैंड बैंक आया है। ग्रुप ने 30 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. अंबुजा सीमेंट का चौथी-तिमाही में शुद्ध-मुनाफा 6% बढ़कर ₹532 करोड़ : कंपनी की आय 12% बढ़ी, प्रति शेयर 2 रुपए का लाभांश देगी कंपनी

अंबुजा सीमेंट ने बुधवार (1 मई) को Q4FY24 यानी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट यानी मुनाफा सालाना आधार पर 5.94% बढ़कर ₹532.29 करोड़ रहा।

पिछले साल इसी तिमाही (Q4FY23) में कंपनी का मुनाफा ​​​₹502.40 करोड़ रहा था। जबकि, इससे पहले तीसरी तिमाही में कंपनी को 513.68 करोड़ का मुनाफा हुआ था। अंबुजा सीमेंट मार्केट कैप के हिसाब से भारत की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट मैन्युफैक्चरर है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6. अडाणी विल्मर का चौथी-तिमाही में शुद्ध-मुनाफा 59% बढ़कर ₹156 करोड़ : कंपनी की आय 3% घटी, पूरे वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा 75% घटा

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी विल्मर लिमिटेड ने बुधवार (1 मई) को Q4FY24 यानी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 59% बढ़कर ₹156 करोड़ रहा।

पिछले साल इसी तिमाही (Q4FY23) में कंपनी का मुनाफा ​​​₹98 करोड़ रहा था। हालांकि, मार्च तिमाही के दौरान कंपनी के रेवेन्यू यानी आय में गिरावट देखी गई। ऑयल एक्सपोर्ट बिजनेस में गिरावट के कारण Q4FY24 में कंपनी की आय सालाना आधार पर 3% गिरकर ₹12,703.64 करोड़ हो गई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

7. नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बुकिंग शुरू:नेक्स्ट जनरेशन हैचबैक एक लीटर पेट्रोल में 40 किलोमीटर चल सकती है, 9 मई को लॉन्चिंग

मारुति सुजुकी इंडिया अपनी सबसे पॉपुलर कार स्विफ्ट की बुकिंग शुरू कर दी है। इस हैचबैक को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर या एरिना डीलरशिप से 11,000 रुपए की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं। कंपनी कार के फेसलिफ्ट वर्जन को 9 मई 2024 को भारत में लॉन्च करने जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट में मौजूदा मॉडल की तुलना में जेड-सीरीज वाला 1.2-लीटर का थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। नया इंजन करीब 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

इस महीने 14 दिन बंद रहेंगे बैंक : मई में 4 रविवार और 2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 8 दिन कामकाज नहीं होगा

आज से मई महीना शुरू हो चुका है। इस महीने बैंकों में 14 दिन कामकाज नहीं होगा। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंकों में अवकाश रहेगा। महीने की शुरुआत छुट्‌टी के साथ हो रही है।

1 मई को महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे। वहीं लोकसभा चुनाव की वोटिंग के कारण भी मई में 3 दिन कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल महाराष्ट्र दिवस के चलते बाजार बंद था तो ​​​​​​​30 अप्रैल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *