Business News Update; GDP growth was 7.8% | RBI recalled 100 tonnes of gold from Britain | जनवरी-मार्च तिमाही में 7.8% रही GDP ग्रोथ: RBI ने ब्रिटेन से 100 टन सोना वापस मंगाया, फोनपे ने सिक्योर्ड लोन देना शुरू किया


  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; GDP Growth Was 7.8% | RBI Recalled 100 Tonnes Of Gold From Britain

नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर GDP से जुड़ी रही। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही यानी, जनवरी-मार्च 2024 में जीडीपी ग्रोथ 7.8% रही है। वहीं पिछले साल की समान तिमाही यानी, Q4FY23 में GDP ग्रोथ 6.1% रही थी।

वहीं, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने ब्रिटेन से अपना 100 टन (करीब 1 लाख किलो) सोना वापस मंगा लिया है। यह 1991 की शुरुआत के बाद पहली बार है, जब इतना अधिक सोना भारत के भंडार में वापस आया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज शुक्रवार (31 मई) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
  • ऑटो कंपनियां अपनी मंथली सेल्स रिपोर्ट जारी करेंगी
  • सिलेंडर के नए दाम आएंगे
  • GST की मंथली रिपोर्ट आएगी
  • बोइंग का स्टारलाइनर मिशन रात 10 बजे लॉन्च होगा

अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें…

1. जनवरी-मार्च तिमाही में 7.8% रही GDP ग्रोथ:पिछली तिमाही में 8.4% रही थी, वित्त वर्ष 2024 में 8.2% की दर से बढ़ी इकोनॉमी

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही यानी, जनवरी-मार्च 2024 में जीडीपी ग्रोथ 7.8% रही है। वहीं पिछले साल की समान तिमाही यानी, Q4FY23 में GDP ग्रोथ 6.1% रही थी।

सरकार ने पूरे साल यानी, वित्त वर्ष 2024 के लिए भी GDP का प्रोविजनल एस्टिमेट जारी किया है। FY24 में जीडीपी ग्रोथ 8.2% रही है। पिछले वित्त वर्ष यानी, FY23 में GDP ग्रोथ 7% रही थी। FY24 की GDP ग्रोथ रिजर्व बैंक के 7% के अनुमान से 1.2% ज्यादा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. RBI ने ब्रिटेन से 100 टन सोना वापस मंगाया:1991 की शुरुआत के बाद पहली बार इतने बड़े पैमाने में वापस आया गोल्ड

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने ब्रिटेन से अपना 100 टन (करीब 1 लाख किलो) सोना वापस मंगा लिया है। यह 1991 की शुरुआत के बाद पहली बार है, जब इतना अधिक सोना भारत के भंडार में वापस आया है।

लेटेस्ट डेटा के अनुसार, मार्च 2024 के अंत तक RBI के पास कुल 822.1 टन सोना था, जिसमें से 413.8 टन विदेशों में जमा था। RBI पिछले कुछ सालों में सोना खरीदने वाले केंद्रीय बैंकों में से एक है। पिछले वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक के सोने के भंडार में 27.5 टन सोना बढ़ा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. फोनपे ने सिक्योर्ड लोन देना शुरू किया:ऐप में गोल्ड लोन, होम लोन और म्यूचुअल फंड पर लोन लेने का ऑप्शन

बेंगलुरु स्थित फिनटेक फर्म फोनपे ने कई नॉन बैकिंग फाइनेंस कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके सिक्योर्ड लोन देना शुरू किया है। वॉलमार्ट की स्वामित्व वाली यह कंपनी शुरुआत में अपने कस्टमर्स को 6 क्रेडिट प्रोडक्ट – म्यूचुअल फंड के अगेंस्ट लोन, गोल्ड लोन, टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर लोन, होम लोन, प्रॉपर्टी के अगेंस्ट लोन और एजुकेशन लोन शामिल है।

फोनपे ने टाटा कैपिटल , L&T फाइनेंस, हीरो फिनकॉर्प , मुथूट फिनकॉर्प , डीएमआई हाउसिंग फाइनेंस , होम फर्स्ट फाइनेंस, रुपी और वोल्ट मनी जैसे NBFC शामिल हैं। आने वाले हफ्तों में फोनपे और NBFC के साथ पार्टनरशिप करेगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4 सेंसेक्स 75 अंक की तेजी के साथ 73,961 पर बंद:निफ्टी में भी 42 अंक की बढ़त रही, अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी रही

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 31 मई को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 75 अंक की तेजी के साथ 73,961 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 42 अंक की तेजी रही, ये 22,530 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली। अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी रही। अडाणी टोटल गैस में सबसे ज्यादा 9.40% की तेजी रही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. OYO को वित्त वर्ष 2024 में 100 करोड़ का मुनाफा:पहली बार मुनाफे में आई कंपनी, रितेश अग्रवाल बोले- हमारे पास लगभग ₹1000 करोड़ का कैश बैलेंस

ऑनलाइन होटल बुकिंग कंपनी OYO को पहली बार किसी वित्त वर्ष में मुनाफा हासिल हुआ है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 100 करोड़ रुपए रहा। कंपनी के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने बीते दिन यह जानकारी दी।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा- एक खुश कस्टमर या होटल पार्टनर मेरे चेहरे पर सबसे बड़ी मुस्कान लाता है, FY24 के हमारे पहले फाइनेंशियल ने मुझे भी विनम्र बना दिया है। हमारा पहला नेट प्रॉफिट वाला वित्तीय वर्ष लगभग 100 करोड़ रुपए रहा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. कावासाकी निंजा ZX-4RR भारत में लॉन्च, कीमत ₹9.10 लाख:मिडिल-वेट सुपरस्पोर्ट्स बाइक में 400CC का 4-सिलेंडर इंजन, यामाहा R15 से होगी टक्कर

टू-व्हीलर मेकर इंडिया कावासाकी मोटर (IKM) ने आज अपनी सुपर स्पोर्ट्स बाइक निंजा ZX-4R का अपडेटेड वर्जन ZX-4RR भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹ 9.10 लाख रखी है। बाइक को कावासाकी लाइनअप में निंजा ZX-4R के ऊपर प्लेस किया गया है और 61 हजार रुपए महंगी है।

हाई परफॉर्मेंस बाइक को खरीदने के लिए कंप्लीट बिल्ट युनिट (CBU- यानी पूरी तरह से बनी बनाई) के रूप में इम्पोर्ट किया जाएगा। भारत में मिडिल-वेट सेगमेंट में बाइक का मुकाबला यामाहा R15 400, KTM RC390 और TVS अपाचे 310RR जैसी बाइकों से होगा। बाइक 17 इंच के अलॉय व्हील पर चलती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

7. हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक का 2.0 वर्जन ₹82,911 में लॉन्च:LED हेडलैंप वाली 100CC की पहली बाइक, 73kmpl माइलेज के साथ शाइन 100 से मुकाबला

हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लेंडर की 30वीं एनिवर्सरी के मौके पर भारत में हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक के 2.0 वर्जन को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि बाइक एक लीटर पेट्रोल में 73 किलोमीटर चलेगी। स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 को नए ग्राफिक्स और मामूली कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश किया गया है।

इसमें तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें मैट ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस रेड कलर शामिल है। बाइक की कीमत 82,911 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो मौजूदा मॉडल से 3 हजार रुपए ज्यादा है। नई स्प्लेंडर प्लस का मुकाबला होंडा शाइन 100, बजाज CT 100, बजाज प्लेटिना और TVS रेडियन से है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *