Business news in short and brief| supreme court on Patanjali and Ramdev baba | SC बोला- भ्रामक विज्ञापन के लिए सेलिब्रिटीज भी जिम्मेदार: एपल ने ‘लेट लूज’ इवेंट में 4 डिवाइसेज लॉन्च किए, एक साल में 50% बढ़ा UPI ट्रांजैक्शन


  • Hindi News
  • Business
  • Business News In Short And Brief| Supreme Court On Patanjali And Ramdev Baba

मुंबई/नई दिल्ली9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर पतंजलि विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से जुड़ी रही। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि भ्रामक विज्ञापन के लिए कंपनी के साथ-साथ सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स भी समान रूप से जिम्मेदार हैं।

दूसरी खबर एपल के ‘लेट लूज’ इवेंट जुड़ी थी। कंपनी ने कल 4 डिवाइसेज- आईपैड एयर, आईपैड प्रो, मैजिक की-बोर्ड और पेंसिल-प्रो लॉन्च किए। वहीं, अप्रैल 2024 में UPI के जरिए ट्रांजैक्शन का आंकड़ा सालाना आधार पर 50.11% बढ़कर 1,330 करोड़ हो गया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  1. इंडिजीन लिमिटेड के IPO में निवेश का आज आखिरी मौका।
  2. TBO टेक लिमिटेड का IPO ओपन होगा। इसमें 10 मई तक निवेश का मौका।
  3. आधार हाउसिंग फाइनेंस का IPO ओपन होगा। इसमें 10 मई तक निवेश का मौका।
  4. हीरो मोटोकॉर्प का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही और सालाना रिजल्ट आएगा।
  5. टाटा पावर का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही और सालाना रिजल्ट आएगा।

अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें…

1. SC ने कहा- सेलिब्रिटी भी भ्रामक विज्ञापन के लिए जिम्मेदार: पतंजलि केस में विवादित बयान पर IMA प्रेसिडेंट को नोटिस, 14 मई तक जवाब मांगा

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (7 मई) को पतंजलि भ्रामक विज्ञापन के मामले में सुनवाई की। कोर्ट ने कहा- अगर लोगों को प्रभावित करने वाले किसी प्रोडक्ट या सर्विस का विज्ञापन भ्रामक पाया जाता है तो सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स भी समान रूप से जिम्मेदार हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. एपल का सबसे पतला डिवाइस आईपैड-प्रो लॉन्च: इसकी थिकनेस 5.1mm, आईपैड एयर, मैजिक की-बोर्ड और पेंसिल प्रो भी लॉन्च

टेक कंपनी एपल ने ‘लेट लूज’ इवेंट में 4 डिवाइसेज- आईपैड एयर, आईपैड प्रो, मैजिक की-बोर्ड और पेंसिल-प्रो लॉन्च किया है। आईपैड एयर और आईपैड प्रो 11 इंच और 13 इंच डिस्प्ले ऑप्शन के साथ लॉन्च किए गए हैं।आईपैड प्रो एपल का सबसे पतला डिवाइस है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. UPI से ट्रांजैक्शन एक साल में 50% बढ़ा: अप्रैल में 1,330 करोड़ लेनदेन हुए, इनके जरिए ₹19.64 लाख करोड़ की राशि ट्रांसफर हुई

अप्रैल 2024 में 1,330 करोड़ UPI ट्रांजैक्शन हुआ। इस दौरान टोटल ₹19.64 लाख करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई। ट्रांजैक्शन की संख्या में सालाना आधार पर 50.11% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, इसके जरिए ट्रांसफर की जाने वाली राशि में 38.70% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले यानी अप्रैल 2023 में 886 करोड़ ट्रांजैक्शन के जरिए 14.16 लाख करोड़ रूपए का लेनदेन हुआ था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4.अडाणी ग्रीन एनर्जी श्रीलंका में दो विंड पावर स्टेशन बनाएगी: 20 साल के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट पर साइन किया, 367 करोड़ निवेश करेगी कंपनी

श्रीलंका की सरकार ने मंगलवार को गौतम अडाणी की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी के साथ देश में विंड पॉवर स्टेशन डेवलप करने की मंजूरी दी है। श्रीलंका के मन्नार और पूनरीन में अडाणी ग्रीन एनर्जी विंड पॉवर स्टेशन यानी पवन ऊर्जा स्टेशन बनाएगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. 18 मई को भी खुलेगा शेयर बाजार: शनिवार को दो स्पेशल ट्रेडिंग सेशन होंगे, प्राइमरी सिस्टम फेल हुआ तो क्या करेंगे इसकी टेस्टिंग होगी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने आज 7 मई (मंगलवार) को ऐलान किया कि 18 मई 2024 यानी शनिवार को छुट्‌टी के दिन भी बाजार ओपन रहेगा। इस दौरान दो स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन होंगे। डिजास्टर रिकवरी साइट को टेस्ट करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

आज सोने की कीमत में गिरावट, चांदी महंगी हुई: सोना 71,775 रुपए पर आया, चांदी 81,500 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही

सोने की कीमतों में आज यानी 7 मई को मामूली गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 41 रुपए सस्ता होकर 71,775 रुपए पर आ गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *