Business News Headlines Today; Deadline for updating Aadhaar for free is September 14 | आधार फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन 14 सितंबर: ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, टाटा पंच भारत की सबसे सेफ इलेक्ट्रिक कार


  • Hindi News
  • Business
  • Business News Headlines Today; Deadline For Updating Aadhaar For Free Is September 14

नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर आधार अपडेट और शेयर मार्केट से जुड़ी रही। यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन को फिर 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब आप अपने आधार को 14 सितंबर तक फ्री में अपडेट कर सकेंगे और इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा।

वहीं, शेयर बाजार ने गुरुवार (13 जून) को ऑल टाइम हाई बनाया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 77,145 और निफ्टी 23,481 ने का स्तर छुआ। हालांकि इसके बाद इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स 204 अंक की बढ़त के साथ 76,810 पर बंद हुआ।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • मई महीने की थोक महंगाई का डेटा आएगा।
  • इंपोर्ट-एक्सपोर्ट और ट्रेड बैलेंस का डेटा आएगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. आधार फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन फिर बढ़ी : अब 14 सितंबर तक नहीं देनी होगी फीस, जानें अपडेट करने की पूरी प्रोसेस

यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन को फिर 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब आप अपने आधार को 14 सितंबर तक फ्री में अपडेट कर सकेंगे और इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। इसके बाद आधार अपडेट करने के लिए चार्ज देना होगा।

पहले ये डेडलाइन 14 दिसंबर तक थी, लेकिन इसे 3 महीने बढ़ाकर 14 जून किया गया था। UIDAI 6 सितंबर 2023 को जारी सर्कुलर के अनुसार, ये पहल खास तौर पर उन लोगों के लिए शुरू की है, जिन्हें 10 साल पहले आधार कार्ड मिला था और अभी तक एक बार भी अपडेट नहीं कराया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार : सेंसेक्स ने 77,145 और निफ्टी ने 23,481 का लेवल छुआ, ऑटो और IT शेयर्स चढ़े

शेयर बाजार गुरुवार (13 जून) को ऑल टाइम हाई बनाया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 77,145 और निफ्टी 23,481 ने का स्तर छुआ। हालांकि इसके बाद इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स 204 अंक की बढ़त के साथ 76,810 पर बंद हुआ।

वहीं, निफ्टी में भी 75 अंक की तेजी रही। ये 23,398 के स्तर पर स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिल रही है। ऑटो और IT शेयर्स में ज्यादा तेजी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. टाटा पंच भारत की सबसे सेफ इलेक्ट्रिक कार : भारत-NCAP क्रैश टेस्ट में बच्चों की सेफ्टी के लिए 45 पॉइंट मिले, नेक्सॉन ईवी को भी 5-स्टार

टाटा पंच ईवी भारत की सबसे सेफ इलेक्ट्रिक कार बन गई है। उसे भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP या भारत NCAP) से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। क्रैश टेस्ट में कार ने एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 31.46 और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 45 पॉइंट हासिल किए।

खास बात ये है कि ये कार 4 मीटर से कम रेंज में भारत की सबसे सस्ती और छोटी इलेक्ट्रिक SUV है, जिसे कंपनी ने इस साल जनवरी में लॉन्च किया था। वहीं टाटा नेक्सॉन को भी क्रेश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। कार ने एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 29.86 और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 44.54 पॉइंट हासिल किए।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. वोडाफोन आइडिया के बोर्ड ने फंड जुटाने की दी मंजूरी : ₹2,458 करोड़ जुटाएगी कंपनी, इसके लिए 166 करोड़ नए शेयर इश्यू करेगी

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। इसके तहत कंपनी ₹2,458 करोड़ जुटाने के लिए ₹14.80 प्रति शेयर के हिसाब से लगभग 166 करोड़ नए शेयर इश्यू करेगी।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वह नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 1,520 करोड़ रुपए के 102.7 करोड़ शेयर अलॉट करेगी। वहीं, बाकी 938 करोड़ रुपए के 63.37 करोड़ शेयर एरिक्सन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को अलॉट करेगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. पेन्ना सीमेंट की 100% हिस्सेदारी खरीदेगी अंबुजा सीमेंट : अडाणी ग्रुप की फर्म ₹10,422 करोड़ में कंपनी का अधिग्रहण करेगी, इसमें 3 से 4 महीने का समय लगेगा

अडाणी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (PCIL) की 100% हिस्सेदारी खरीदेगी। अंबुजा सीमेंट ने 13 जून (गुरुवार) को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी। PCIL की पूरी हिस्सेदारी खरीदने के लिए अंबुजा सीमेंट 10,422 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

अंबुजा सीमेंट ने बताया कि कंपनी को PCIL का अधिग्रहण पूरा करने में 3 से 4 महीने का समय लगेगा। PCIL के मौजूदा प्रमोटर ग्रुप पी प्रताप रेड्डी एंड फैमिली से अंबुजा सीमेंट ये 100% हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी ने कहा कि अधिग्रहण पूरी तरह से इंटरनल सोर्सेज से फंडेड किया जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. बीएमडब्ल्यू R1300 GS एडवेंचर मोटरसाइकिल ₹20.95 लाख में लॉन्च : 200kmph की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है बाइक, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 लाइन-अप से मुकाबला

बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने भारत में अपनी फ्लैगशिप एडवेंचर मोटरसाइकिल R 1300 GS लॉन्च कर दी है। कंपनी का दावा है कि बाइक 200kmph की स्पीड हासिल कर सकती है। लग्जरी और प्रीमियम टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ने बाइक को किट और उपकरणों के आधार पर 5 वैरिएंट में पेश किया है।

बाइक लाइट व्हाइट, ट्रिपल ब्लैक 1, ट्रिपल ब्लैक 2, ट्रॉफी और 719 में अवेलेबल है। ये वैरिएंट उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स के मामले में अलग-अलग हैं, जैसे ट्रिपल ब्लैक 2 में डायनामिक सस्पेंशन हैं, जो रुकने पर खुद ही नीचे चला जाता है। टॉप-स्पेक वैरिएंट 719 में मिल्ड लीवर और इंजन केस जैसे उपकरण हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *