Business Brief 20 November 2025 | 350 करोड़ वॉट्सएप यूजर्स का डेटा खतरे में: PM मोदी ने किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की; सोना-चांदी के दाम में फिर तेजी

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर वॉट्सएप से जुड़ी रही। वियना यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने पता लगया है कि इसका इस्तेमाल करने वाले 3.5 अरब से ज्यादा यूजर्स के फोन नंबर खतरे में हैं। एक बड़ी सिक्योरिटी कमजोरी की वजह से यूजर्स की प्रोफाइल पिक्चर, स्टेटस और अबाउट सेक्शन की डिटेल्स लीक हो सकती हैं।

वहीं, पीएम मोदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी की। उन्होंने तमिलनाडु के कोयंबटूर से देशभर के करीब 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 18,000 करोड़ रुपए से ज्यादा ट्रांसफर किए।

इधर, सोने-चांदी के दाम ने फिर तेजी पकड़ ली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार कल (19 नवंबर) 10 ग्राम सोना 1,704 रुपए बढ़कर 1,23,884 रुपए पर पहुंच गया। वहीं, चांदी 4,414 रुपए बढ़कर 1,58,120 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. वॉट्सएप के 3.5 अरब यूजर्स का डेटा खतरे में: प्रोफाइल पिक्चर-स्टेटस जैसी डिटेल्स लीक हो रहीं, रिसर्चर्स ने एप में खामी ढूंढी

वॉट्सएप इस्तेमाल करने वाले 3.5 अरब से ज्यादा यूजर्स के फोन नंबर खतरे में हैं। एक बड़ी सिक्योरिटी कमजोरी की वजह से यूजर्स की प्रोफाइल पिक्चर, स्टेटस और अबाउट सेक्शन की डिटेल्स लीक हो सकती हैं। वियना यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने इस खामी का पता लगाया है।

रिसर्चर्स के मुताबिक इस खामी के कारण किसी भी नंबर को चेक करके पता चल जाता है कि वो वॉट्सएप पर एक्टिव है या नहीं। फिर प्रोफाइल पिक्चर, स्टेटस और अबाउट सेक्शन की डिटेल्स आसानी से निकाली जा सकती हैं। इनका गलत इस्तेमाल हो सकता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. मोदी ने किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की:9 करोड़ किसानों के खाते में ₹18000 करोड़ से ज्यादा ट्रांसफर; नेचुरल फार्मिंग पर जोर दिया

पीएम मोदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी की। उन्होंने तमिलनाडु के कोयंबटूर से देशभर के करीब 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 18000 करोड़ रुपए से ज्यादा ट्रांसफर किए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस योजना से देश के छोटे किसानों के खाते में अब तक 4 लाख करोड़ रुपए भेजे जा चुके हैं। किसानों को 10 लाख करोड़ रुपए की मदद भी दी गई है। उन्होंने नेचुरल फार्मिंग को बढ़ावा देने की बात कही। मोदी ने कहा कि नेचुरल फार्मिंग से हमारा एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट 2 गुना हुआ है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. सोना ₹1,704 बढ़कर ₹1.24 लाख प्रति 10 ग्राम हुआ:इस साल ₹47,722 महंगा हो चुका, चांदी ₹4,414 बढ़कर ₹1.58 लाख किलो बिक रही

सोना-चांदी के दाम में आज यानी 19 नवंबर को बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोना 1,704 रुपए बढ़कर 1,23,884 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने की कीमत 1,22,180 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।

चांदी 4,414 रुपए बढ़कर 1,58,120 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले इसकी कीमत 1,53,706 प्रति किलोग्राम थी। 17 अक्टूबर को सोने ने 1,30,874 रुपए और 14 अक्टूबर को चांदी ने 1,78,100 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. IT कंपनी इंफोसिस के पास जरूरत से ज्यादा कैश:इसलिए 18,000 करोड़ रुपए के शेयर वापस खरीदेगी; कल से शुरू हो रहा बायबैक क्या है

आईटी कंपनी इंफोसिस अपना अब तक का सबसे बड़ा शेयर बायबैक करने जा रही है। कंपनी इसमें अपने निवेशकों से 10 करोड़ शेयर ₹1,800 प्रति शेयर के रेट पर खरीदेगी। इससे उसकी 2.41% हिस्सेदारी वापस मिलेगी।

यह 18,000 करोड़ रुपए का प्रोग्राम 20 नवंबर (गुरुवार) से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 26 नवंबर को बंद होगा। रिकॉर्ड डेट 14 नवंबर को तय हुई है, यानी जिन लोगों ने इस तारीख से पहले शेयर खरीदा है, वे इसमें शामिल हो सकते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. जोहो फाउंडर ने 20s में शादी-बच्चे करने की सलाह दी:श्रीधर वेंबू ने खुद 25 की उम्र में शादी की, 52 में पत्नी-बच्चे को छोड़ा

जोहो के फाउंडर श्रीधर वेंबू ने युवा उद्यमियों को 20s (20 से 29 साल की उम्र) में ही शादी करने और बच्चों की प्लानिंग करने की सलाह दी है।

उन्होंने एक्टर राम चरण की पत्नी और उद्योगपति उपासना कामिनी कोनिडेला के एग फ्रीजिंग वाले बयान पर असहमति जताई और कहा कि इसे (शादी-बच्चे) टालना ठीक नहीं।

इसके बाद उनका X पोस्ट वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर शादी की उम्र, करियर और फैमिली की बहस तेज हो गई।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *