Bus fell into a ditch, six people including two children injured | बस गड्‌डे में उतरी, दो बच्चों सहित छह घायल: शादी में शामिल होकर लौट रहे थे, प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी – Ajmer News

किशनगढ़ से पुष्कर की ओर जा रही एक बस कायड़ में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज के पास असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतरकर गड्ढे में उतर गई। हादसे में बस में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका प्राथमिक उपचार जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है

.

असंतुलित होकर गड्‌डे में उतरी बस।

असंतुलित होकर गड्‌डे में उतरी बस।

जानकारी के अनुसार- ये सभी पुष्कर के रहने वाले हैं और बस से किशनगढ़ शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। हादसा सड़क पर लगे बैरियर से बचने के प्रयास में हुआ। बस सड़क से नीचे उतरकर गड्ढे में गिर गई। हादसे में पुष्कर निवासी महेंद्र, सीमा, मुकेश, 7 वर्षीय अमित, 8 वर्षीय चंचल और मंजू घायल हुए हैं। सभी एक ही परिवार के हैं। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं, गड्ढे में उतरकर तिरछी हो गई थी। बस में सवार सभी लोग इधर-उधर गिरकर चोटिल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्‌टी दी गई।

ये खबर भी पढे़ं…

कल लेंगे शटडाउन, वाटर सप्लाई रहेगी प्रभावित:ट्रेचिंग ग्राउंड में 800 एमएम की फ्रेक लाइन बदली जाएगी

जलसंसाधन विभाग द्वारा मरम्मत कार्य व पाइप लाइन बदलने के लिए सोमवार को 15 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *