Bus collided with trailer due to driver dozing off, one returning from Gaya died, 16 injured | दर्दनाक सड़क हादसा: ड्राइवर को झपकी आने से ट्रेलर से टकराई बस, गया से लौट रहे एक की मौत, 16 घायल – Raipur News


ड्राइवर को झपकी आने से गया से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस बिलासपुर रायपुर नेशनल हाइवे पर हिर्री के पास ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में स्लीपर पर सो रहे एक्सट्रा ड्राइवर की मौत हो गई और 16 यात्री घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है। घटना हिर्री था

.

इस बीच ड्राइवर को झपकी आ गई और सड़क किनारे खड़े ट्रेलर क्रमांक सीजी 12-बीएल 2306 से टकरा गई। बस में दो ड्राइवर थे। राजू चौहान इसे चला रहा था। सेकेंड ड्राइवर घनश्याम चौहान पिता गोपाल चौहान (36)की हादसे में मौत हो गई। वह महासमुंद जिले के घुमराभाठा का रहने वाला था। घटना के समय वह ड्राइवर के ऊपर बने स्लीपर पर सो रहा था। हादसे में 16 यात्री घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर धौराभाठा के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद डायल 112 व हाइवे पेट्रोलिंग की टीम भी आई और घायलों को बिल्हा, सरगांव लेकर गई। हिर्री टीआई किशोर केंवट के अनुसार हादसे में घायल दो को बाद में सिम्स लाकर भर्ती कराया गया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

बीच से टकराई होती तो कई लोगों की गई होती जान

ट्रक ब्रेक डाउन होने के कारण बीच सड़क पर खड़ा था। वह आधा घंटे पहले ही खराब हुआ था। बस ड्राइवर साइड से हल्के से टकराई। इससे ड्राइवर सीट के ऊपर सो रहे दूसरे ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यदि गाड़ी बीच से टकराई होती तो काफी लोगों की जान गई होती।

हॉकी खेलकर लौट रहे दो युवकों को टैंकर ने रौंदा, मौत

हॉकी खेलकर गांव वापस आ रहे स्कूटी सवार दो युवकों को अनियंत्रित टैंकर ने पीछे से रौंद दिया। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और उसे परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार खामपुर निवासी सुमिलन टोप्पो और सचिन टोप्पो शनिवार को हॉकी खेलने के लिए फरसाबहार के मिनी स्टेडियम गए हुए थे। वह देर शाम स्कूटी पर सवार हो घर के लिए निकले। करीब रात नौ बजे रास्ते में कोतेबिरा के पास पीछे से आ रहा एक तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी।

संकेतक बोर्ड से टकराई बाइक, दो की मौत

बांदे थानांतर्गत बेलगाल-पखांजूर मार्ग में शनिवार रात हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक शराब के नशे में धुत थे। उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे संकेतक बोर्ड से टकरा गई और पुलिया के पहले गड्ढे में गिर गई। दोनों भी नीचे गिर गए, लेकिन एक युवक दूर छिटक गया। जब लोगों को हादसे की जानकारी हुई तो वहां एक युवक घायल मिला। उसे उठा कर बांदे अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे की लाश रविवार सुबह ग्रामीणों ने देखी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *