हादसा मेदिनीनगर-रांची मुख्य पथ पर सतबरवा थानाक्षेत्र के कसियाडीह के पास हुआ।
पलामू में शुक्रवार की सुबह घने कोहरे की वजह से ट्रक और यात्रियों से भरी बस में टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा मेदिनीनगर-रांची मुख्य पथ पर सतबरवा थानाक्षेत्र के कसियाडीह के पास हुआ।
.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। वहीं, 10 यात्रियों को हल्की चोट आई है।
घायलों को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल NH-39 पर हुए इस हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सतबरवा के नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह 7:30 बजे के करीब घने कोहरे की वजह से हादसा हुआ। सुबह कोहरे के कारण सड़क पर विजिबिलिटी काफी कम है।
![दोनों वाहनों का ड्राइवर केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/03/news7_1735880149.jpg)
दोनों वाहनों का ड्राइवर केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
रांची जा रही थी यात्रियों से भरी बस जेपीएस बस रोज की तरह मेदिनीनगर बस स्टैंड से यात्रियों को लेकर रांची जा रही थी। इसी दौरान रांची की ओर से आ रहे ट्रक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों का ड्राइवर केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर होते ही घटनास्थल पर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई।
![हादसे की वजह से नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए परिचालन ठप हो गया था।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/03/news6_1735880158.jpg)
हादसे की वजह से नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए परिचालन ठप हो गया था।
हादसे के बाद एनएच पर लगा जाम शोर सुन स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लोगों को बचाने में जुट गए। इधर, हादसे की वजह से नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए परिचालन ठप हो गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। बाद में क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे किया गया तो जाम खत्म हो सका।