Bus and car collide head-on; six people injured | लातेहार में भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत: दर्जन भर यात्री घायल, दो गंभीर; ऑटो को टक्कर मारकर भागने के दौरान कार से टकराई बस – latehar News

लातेहार में बस और कार की टक्कर में एक की मौत हो गई है। जबकि, करीब एक दर्जन लोग घायल हुए है। घटना मनिका थाना क्षेत्र के करमाही मोड़ के पास हुई। हादसे में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव अजनफर अंसारी उर्फ छोटू के भाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं,

.

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर विवेक विद्यार्थी ने सभी के इलाज किया। बाद में सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि बस की स्पीड काफी तेज थी। बस चालक ने पहले एक टैंपो को टक्कर मारी और भागने लगा। इसी दौरान कार से आमने-सामने की भिड़त हो गई। दुर्घटना में टैंपो सवार दो व्यक्ति को भी गंभीर चोट आई है। जिसमें जुबली चौक के रहने वाला अमित कुमार का दाहिना पैर टूट गया है। वहीं, सोनिया देवी को भी गंभीर चोट आई है।

बस में बैठे अन्य यात्री घायल हुए हैं। जिसका इलाज मनिका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। इधर, दुर्घटना के बाद बस चालक फरार हो गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह बर्बाद हो गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह बर्बाद हो गया।

कार सवाल दो लोगों की हालत गंभीर

हादसे में अतहर इमाम के बेटे अफसर इमाम की मौत हुई है। जबकि, घायलों में अनिक अंसारी, जयान गजनफा, मो अहियान अंसारी, इबाद अंसारी शामिल है। सभी रांची नामकुम के रहने वाले हैं।

अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि जयान गजनफा, मो अहियान अंसारी को गंभीर चोट आई है। पैर टूट गया है। सिर में गंभीर चोट आई है। इबाद अंसारी व अनिक अंसारी को भी चोट लगी है।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बेतला से रांची लौट रहे थे सभी

इधर, पूर्व मंत्री के निजी सचिव छोटू ने बताया कि दो कार में सवार होकर हम लोग पूरा परिवार नेतरहाट घूमने के बाद बेतला भ्रमण करते हुए रांची वापस जा रहे थे। इसी दौरान करमाही मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही जेपीएस बस ने कार को सीधी टक्कर मार दी। जिससे एक भाई की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि, बेटा समेत परिवार के अन्य चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने आगे बताया कि एक कार में पत्नी और दो बच्चे के साथ बैठे थे। जबकि, दूसरे कार में एक बेटा और परिवार के सदस्य बैठे थे। हमलोग आगे बढ़ रहे थे। दूसरा कार जो मेरा भाई चला रहा था। वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के भाई की मौके पर मौत हो गई।

पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के भाई की मौके पर मौत हो गई।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अफताब आलम, मनिका विधायक प्रतिनिधी हरिशंकर यादव, पंकज तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह समेत कई लोग मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *