जल्दी कार पर कपड़ा डालकर आग बुझाता चालक
ग्वालियर में सड़क पर दौड़ती कार अचानक बर्निंग कार बन गई। कार में आग देखकर चालक गेट खोलकर कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। कुछ ही मिनट में कार आग का गोला बन गई। कार चालक ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझ सकी।
.
घटना कम्पू थाना क्षेत्र के कटोरा तार रोड पर गुरुवार शाम 6:30 बजे की है। कार में आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह ख़ाक हो चुकी थी।
कार में लगी आग पर पानी डालकर बुझाते दमकल कर्मी
गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे अपनी अर्टिगा कार MP07 ZG 9939 में सवार होकर चालक जा रहा था, कार शीतल सहाय चौराहे के पास पहुंची ही थी कि तभी अचानक उसमें धुआं निकालने लगा, जब तक चालक कुछ समझ पाता कार से आग की लपटें निकलने लगीं। चालक तत्काल कार से नीचे कूद गया।
आग बुझाने का प्रयास किया, नहीं बुझी
कार से कूदने के बाद चालक ने डायल-100 पर सूचना दी। जिसके बाद दमकल अमला मौके पर पहुंचा लेकिन इससे पहले ही कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि कार का मालिक कौन था।
फायर ब्रिगेड अधिकारी अतिवल सिंह यादव ने बताया कि कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि कटोरा ताल रोड पर एक कार में आग लग गई है। सूचना मिलने पर फायर स्टेशन से एक गाड़ी मौके पर गई थी, आग पर काबू पा लिया गया है।