Bullies beat up a fruit vendor in Jalaun | जालौन में दबंगों ने फल विक्रेता को पीटा: हथियार दिखाकर धमकाया, शराब की नशे में थे; वीडियो आया सामने – Jalaun News

जालौन में दबंगों का कहर देखने को मिला है। जहां हथियार के बल पर एक फल विक्रेता के साथ मारपीट की। यह घटना उरई कोतवाली से महज 50 मीटर की दूरी पर दबंगों ने अंजाम दी। दबंगों द्वारा की जा रही इस गुण्डई का वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल

.

वीडियो का संज्ञान लेने के बाद उरई कोतवाली पुलिस हरकत में आई साथ ही दबंगई दिखाने वाले दबंग के खिलाफ पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है।

मामला उरई कोतवाली से महज 50 मीटर दूरी पर स्थित शहीद भगत सिंह चौराहे की है। जहां पर एक फल विक्रेता द्वारा बुधवार शाम को अपनी फलों की दुकान लगाए गई थी, इसी दौरान शराब की नशे में धुत कुछ दबंग उसकी दुकान पर जामुन लेने पहुंचे।

दबंगई दिखाकर मारपीट शुरू कर दी
इस दौरान शराब के नशे में धुत दबंग ने कम तौलने की बात कही, जिस पर बगल में आम के फल की दुकान लगाए दुकानदार से तुलवाने के लिए कहा, जिस ओर बगल वाले ने कुछ और जामुन डालने के लिए कह दिया, जिस पर शराब के नशे में धुत दबंग ने फल वालों पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए दबंगई दिखाकर मारपीट शुरू कर दी। जिसे देख और फल वाले मौके पर पहुंच गए और आपस में लड़ रहे लोगों को हटाने का प्रयास किया।

दबंग के बारे में पता लगाने का प्रयास शुरू
इसी दौरान दबंगों ने हथियार के बल पर उन्हें धमकाया, जिस पर वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसका संज्ञान लेते हुए उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, साथ ही इस घटना को अंजाम देने वाले दबंग के बारे में पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया।

वहीं इस मामले में उरई के क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मामला जामुन खरीदने को लेकर विवाद हुआ था, जिस पर हथियार का प्रदर्शन और धमकाया गया। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *