माल रोड स्थित होटल बाहिया फोर्ट में बर्थ-डे पार्टी में गोलियां चलीं, जिसमें गोलियों के छर्रे लगने से 5 युवक जख्मी हो गए। वारदात रात ढाई बजे की बताई जा रही है। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। घायलों को दोस्तों ने सरकारी अस्पताल बठिंडा म
.
पता चला कि कुछ युवक होटल में लड़कियों के साथ बर्थ-डे मना रहे थे। इसी दौरान एक युवक का रात ढाई बजे फोन पर अन्य युवक से झगड़ा हो गया। युवक अपने साथियों के साथ होटल के कमरे में घुस आया और गोलियां चला दीं। घायलों की पहचान अमित (23), अमित (29) निवासी प्रीत नगर गिद्दड़बाहा, हरप्रीत सिंह (24) निवासी प्रीत नगर, विकास (29) और धरमिंदर सिंह (27) निवासी गिद्दड़बाहा के तौर पर हुई है।
होटल मैनेजर ने आरोपी को बाहर भेजा, फिर वह पिस्टल लेकर आया
फायरिंग में जख्मी अमित कुमार निवासी प्रीत नगर गिद्दड़बाहा ने बताया कि शुक्रवार को उसका बर्थ-डे था। उसने बठिंडा के होटल बाहिया फोर्ट में पार्टी रखी थी, जिसमें दोस्त अमित, हरप्रीत सिंह, विकास और धरमिंदर सिंह शामिल हुए। रात ढाई बजे पार्टी चल रही थी तो एक युवक जिसने शराब पी रखी थी, ने कमरे के दरवाजे को लात मारकर खोल दिया। युवक ने आते ही झगड़ा शुरू कर दिया। उन्हें लगा युवक गलत कमरे में आ गया होगा। मौके पर होटल मैनेजर को बुलाया गया, जिसने युवक को भेज दिया।
आधे घंटे बाद युवक 3 लोगों के साथ कमरे में फिर घुस आया और आते ही पिस्टल से फायरिंग की। युवकों ने 4 फायर किए और फरार हो गए। हमले में 5 दोस्त जख्मी हो गए। रात 3 बजे वह कार लेकर थाना कोतवाली पहुंच गए। थाने में बयान दर्ज कराने के बाद उनको दोस्तों ने दाखिल किया है। पुलिस ने मामले में असलहा एक्ट, इरादन कत्ल और इम्मोरल ट्रैफिक प्रिवेंशन एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस ने होटल संचालक को नामजद किया क्योंकि पार्टी में लड़कियों को बुलाया गया था
एसपी सिटी नरिदंर सिंह ने बताया कि होटल बाहिया फोर्ट में कुछ युवक पार्टी कर रहे थे। साहिल का युवकों से फोन पर झगड़ा हुआ। बाद में साहिल अपने दोस्तों के साथ होटल में आ धमका और आते ही कमरे में घुसकर फायरिंग कर दी। फायरिंग में हरप्रीत के पैर पर एक गोली लगी, जो आर-पार हो गई। घटना में 5 युवक जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि मामले में होटल संचालक को नामजद किया है, क्योंकि बर्थ-डे पार्टी में लड़कियों को बुलाया गया था।