Bullet fired in AMU, student narrowly escapes | एएमयू में चली गोली, बाल-बाल बचा छात्र: स्कूटी और कार टकराने पर हुआ था विवाद, यूनिवर्सिटी के बाहर का है आरोपी – Aligarh News


एएमयू कैंपस के अंदर फायरिंग के बाद प्रॉक्टर टीम और पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शनिवार देर शाम को फिर गोली चल गई। स्कूटी और कार टकराने के विवाद में आरोपी ने एएमयू छात्र की ओर रुख करके हवाई फायर किया। जिसमें वह बाल-बाल बच गया।

.

गोली चलने पर कैंपस के अंदर अफरा-तफरी मच गई और छात्रों ने इसकी सूचना प्रॉक्टर को दी। गोली चलने की सूचना पर यूनिवर्सिटी की प्रॉक्टोरियल टीम तत्काल मौके पर पहुंची। यूनिवर्सिटी की ओर से सिविल लाइंस पुलिस को भी सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

लाइब्रेरी के सामने टकराए थे वाहन

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की मौलाना आजाद लाइब्रेरी के सामने शनिवार को एलएलबी का छात्र वरुण अपनी स्कूटी से जा रहा था। तभी उसकी स्कूटी बाहरी व्यक्ति मयंक ठाकुर की स्कॉर्पियो कार से टकरा गई। जिसके बाद दोनों के बीच में विवाद हो गया था।

आरोप है कि बाहरी व्यक्ति मयंक ने एलएलबी छात्र के ऊपर हवाई फायरिंग कर दी, जिसमें वह बाल-बाल बचा है। जिसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला। एएमयू के प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली और उनकी टीम मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए।

सीसीटीवी से हुई आरोपी की पहचान, गिरफ्तार

घटना के बाद एएमयू टीम ने सीसीटीवी खंगालने शुरू किए, जिसमें आरोपी कैंपस के अंदर से जाता हुआ नजर आ गया। छात्र ने भी आरोपी को पहचान लिया, जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

एएमयू प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने बताया कि गोली चलाने वाले युवक की पहचान हो गई है। जिस युवक पर गोली चलाई गई है, वह यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र है। कैंपस के अंदर बाहरी लोगों की रोक के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। बाकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं सिविल लाइंस थाना प्रभारी राजीव परमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *