Bulldozer runs on a poor man’s shop in Hardoi | हरदोई में गरीब की दुकान पर चला बुलडोजर: 70 वर्षीय बुजुर्ग बोली- 60 साल से यहां रह रहे तत्कालीन डीएम ने दी थी जगह, नगर पालिका ने उजाड़ा – Hardoi News

हरदोई में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का टीन और पन्नी से बना आशियाना नगर पालिका ने उजाड़ दिया। नगर पालिका का बुलडोजर हरदोई में एक बार फिर गरीबों पर गरजा है। बुजुर्ग ने बताया उसके ससुर को ट्रक ने रौंद दिया था, जब परिवार में कोई कमाने वाला नहीं बचा तो ये जमीन

.

यहीं रहते है यही कमाते है, 60 साल से ये सिलसिला बदस्तूर चल रहा है, अब इतने साल बाद नगर पालिका ने इसे अवैध करार देते हुए ढा दिए अब इस उम्र में कहां जाएंगे।

नगर पालिका अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत शहर के नुमाइश चौराहे से रोडवेज बस अड्डे की तरफ से को। कोतवाली शहर क्षेत्र के नुमाइश चौराहे पर नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान को लेकर यहां की रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला भजन माला ने नगर पालिका प्रशासन पर मनमाने तरीके से अतिक्रमण हटाने का आरोप लगाया है।

बुजुर्ग महिला का कहना है कि वह यहां पर लगभग 60 साल से रह रही है और वही पर दुकान भी चलाती है। बुजुर्ग महिला ने कहा कि क्या इससे पहले नगरपालिका नहीं थी, जो अब नगर पालिका ने दुकान पर बुलडोजर चला दिया। दुकान पर बुलडोजर चला देख बुजुर्ग महिला अपने आंसू नहीं रोक पाई और फूट-फूट कर रोती हुई नजर आई।

बुजुर्ग महिला का कहना है कि वह यहां पर रोजी-रोटी कमाकर जीवन यापन करती है। इस दौरान बुजुर्ग महिला नगर पालिका के अधिकारियों सामने हाथ जोड़ती रही लेकिन उन लोगों ने उसकी एक न सुनी और दुकान पर बुलडोजर चलवा दिया।देर शाम तक महिला अपना सामान बटोरती रही।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *