पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में एक बिल्डर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। नाले से शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान मोहम्मद शब्बीर के तौर पर हुई है। जो नौहसा का रहने वाला था। घटना मौर्य बिहार कॉलोनी की है।
.
जानकारी के मुताबिक शब्बीर पैसों के लेनदेन का भी काम करता था। परिजनों का कहना है कि जिस नाले से शव मिला है, उसकी लंबाई और चौड़ाई इतनी नहीं है कि डूबने से किसी की मौत हो जाए। हत्या के बाद शव को किसी ने नाले में फेंक दिया है। बिजनेस पार्टनर और उसके मित्र पर हत्या का आरोप लगाया है।
पटना में नाले से बिल्डर मोहम्मद शब्बीर का शव मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है- थाना प्रभारी
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और FSL की टीम घटनास्थल पर पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया का नाले की गहराई करीब 8 फीट है। 5 फीट से अधिक उसमें पानी भरा हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि हत्या हुई है या पानी में डूबने से मौत।