Bugatti Tourbillon Price 2024; Car Specifications & Features Explained | बुगाटी की नई हाइपर कार टूरबिलॉन लॉन्च, कीमत ₹38.44 करोड़: 22 स्विफ्ट जितनी इसकी पावर, 2 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है कार


नई दिल्ली18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फ्रांसिसी बुगाटी कार मेकर बुगाटी ने आज (21 जून) ग्लोबल मार्केट में नई हाइपर कार टूरबिलॉन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 2016 के बाद किसी नए मॉडल को मार्केट में उतारा है। कार में सबसे खास इसका पावरफुल इंजन है, जो 22 मारुति सुजुकी स्विफ्ट के बराबर पावर जनरेट करता है।

स्विफ्ट 80.46hp पावर वाले इंजन के साथ आती है, जबकि बुगाटी टूरबिलॉन 1800 हॉर्स पावर की क्षमता और आकर्षक डिजाइन के साथ आने वाली एक हाइपरकार है, जिसकी कीमत 46 लाख डॉलर (करीब 38.44 करोड़ रुपए) रखी गई है।

कंपनी का दावा है कि टूरबिलॉन 2 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। यह कार बुगाटी चिरोन की जगह लेगी जो 1,500 हॉर्स पावर के साथ 33 लाख डॉलर (करीब 27.57 करोड़ रुपए) की कीमत में आती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *