Budget Terms Definitions Explained; Tax GDP Development | Finance Bill | सरकार खर्चा चलाने के लिए कर्ज क्यों लेती है: क्या होती है फिस्कल पॉलिसी; घर के एग्जांपल से 20 कठिन शब्दों का मतलब

19 मिनट पहलेलेखक: अभिषेक गर्ग

  • कॉपी लिंक

मान लीजिए किसी देश के अंदर सिर्फ दो काम हो रहे हैं। कैंची बनाना और उससे बाल काटना। सभी कैंचियों की कीमत और उनसे बाल काटने के चार्ज की कुल वैल्यू ही इस देश की GDP है।

बजट में GDP जैसे तमाम मुश्किल शब्द होते हैं। ऐसे ही 20 कठिन से कठिन शब्दों के मतलब घर के एग्जांपल्स से समझिए…

****

स्केचः संदीप पाल

ग्राफिक्स: कुणाल शर्मा

***

बजट से जुड़े अन्य एक्सप्लेनर्स-

1. किसानों को सालाना ₹8 हजार: तीन बजट के एनालिसिस से समझें, कौन से 5 बड़े ऐलान कर सकती हैं निर्मला सीतारमण

दैनिक भास्कर ने पिछले 3 बजट का एनालिसिस किया। बजट से पहले वित्त मंत्री से की गई मांगों पर नजर दौड़ाई और एक्सपर्ट्स की राय ली। इन 3 तरीकों से 5 ऐसी बातें मिलीं, जिनका ऐलान निर्मला सीतारमण अपने 7वें बजट में कर सकती हैं। पूरा एक्सप्लेनर पढ़िए…

2. पांच महीने में दोबारा क्यों आ रहा है बजट: विवेक और उसकी दादी के किस्से से समझिए मोदी सरकार का बजट

देश का बजट यानी देश के पूरे वित्तीय वर्ष का हिसाब-किताब। वित्तीय वर्ष यानी 1 अप्रैल से लेकर अगले साल 31 मार्च तक के 12 महीने का समय। मतलब वित्त मंत्री ये बही-खाता तैयार करती हैं कि सरकार को कहां-कहां से पैसा मिलेगा और सरकार कहां-कहां उसे खर्च करेगी। पूरा एक्सप्लेनर पढ़िए…

लाडली बहना की तरह 3 करोड़ लखपति दीदी:‌BJP के मैनिफेस्टो की 19 गारंटी पूरी कर सकती है मोदी सरकार

लोकसभा चुनाव के पहले BJP ने अपने घोषणापत्र में ‘मोदी की गारंटी’ के नाम से सैकड़ों वादे किए थे। दैनिक भास्कर ने 76 पेज के इस घोषणापत्र का एनालिसिस किया और एक्सपर्ट्स की राय जानी। कल पेश होने वाले बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण BJP के घोषणापत्र की 19 गारंटियां पूरी कर सकती हैं। पूरा एक्सप्लेनर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *