Budget 2025 Employment Schemes Announcements List Update | EPFO | बजट 2025- नौकरी और पढ़ाई: NEET की 75,000 सीटें बढ़ेंगी, IITs में 10,000 फेलोशिप; नौकरियों को लेकर कोई ऐलान नहीं

10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वित्‍तमंत्री ने 77 मिनट के बजट भाषण में नौकरी और पढ़ाई से जुड़ी 10 बड़ी घोषणाएं कीं। इसमें NEET स्‍टूडेंट्स के लिए 75 हजार मेडिकल सीटें बढ़ाना और IITs में 10 हजार स्‍टूडेंट्स के लिए फेलोशिप शामिल है। वहीं, नई नौकरियां को लेकर कोई बड़ी घोषणा नहीं की।

इसके अलावा, गिग वर्कर्स यानी डिलीवरी बॉयज जैसे टेम्प्रेरी नौकरी करने वालों को अब आईकार्ड, e-shram पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन और जन आरोग्‍य योजना का फायदा मिलेगा।

बता दें कि 2024 में युवाओं के लिए 5 स्‍कीम्‍स की घोषणा की गई थी। इनमें से भी 4 अभी तक प्रोसेस में हैं, जबकि 1 स्‍कीम होल्‍ड है। इन 5 स्‍कीम्‍स का अपडेट इस तरह है-

स्‍कीम 1 : स्किलिंग

घोषणा : टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप

  • देश की 500 टॉप कंपनियों में सरकार हर साल 20 लाख युवाओं को इंटर्नशिप कराएगी।
  • इंटर्नशिप के दौरान 5 हजार रुपए हर महीने स्‍टाइपेंड मिलेगा।
  • अगले 5 साल में कुल 1 करोड़ युवाओं को स्किल्ड किया जाएगा।

स्‍टेटस : होल्ड

  • इंटरर्नशिप के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन 12 अक्‍टूबर 2024 से शुरू हुए।
  • 15 नवंबर तक 6.21 लाख युवाओं ने इंटरर्नशिप के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया।
  • इसे 2 दिसंबर को लॉन्‍च होना था, लेकिन इसी दिन स्‍कीम होल्‍ड कर दी गई।
  • 2 महीने बीतने के बाद भी स्‍कीम के दोबारा शुरू होने की कोई डेट नहीं आई है।

स्‍कीम 2 : जॉब क्रिएशन इन मैन्‍युफैक्‍चरिंग

घोषणा : पहली नौकरी पर इंसेंटिव

  • मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर में पहली बार नौकरी पाने वालों को इंसेंटिव मिलेगा।
  • नौकरी पाने वाले और नौकरी देने वाले, दोनों को सरकार इंसेंटिव देगी।
  • EPFO में पहले 4 साल के जमा के आधार पर इंसेंटिव तय होगा।
  • 30 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा।

स्‍टेटस : अभी शुरू नहीं

  • कर्मचारियों को EPFO में रजिस्‍ट्रेशन के लिए 30 नवंबर 2024 तक का समय दिया गया।
  • लास्‍ट डेट एक बार बढ़ाकर 15 दिसंबर 2024 और फिर 15 जनवरी 2025 कर दी गई।
  • इंसेंटिव कितना होगा और किस माध्‍यम से मिलेगा इसके नियम अभी तय नहीं हुए हैं।

स्‍कीम 3 : फर्स्‍ट टाइम एम्‍प्‍लॉयमेंट

घोषणा : पहली सैलरी के बराबर बोनस

  • EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए सरकार देगी।
  • ये बोनस 3 किस्‍तों में सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगा।
  • 1 लाख रुपए से कम मासिक सैलरी होने पर ही स्‍कीम का फायदा मिलेगा।
  • स्‍कीम से 2 करोड़ 10 लाख युवाओं की मदद दी जाएगी।

स्‍टेटस : अभी शुरू नहीं

  • पहली नौकरी वाले कर्मचारियों को EPFO रजिस्‍ट्रेशन के लिए 30 नवंबर 2024 तक का समय दिया गया।
  • ये डेट बढ़ाकर पहले 15 दिसंबर 2024 और फिर 15 जनवरी 2025 कर दी गई।
  • जानकारी के अनुसार, बैंक खातों में अभी पहली किस्‍त क्रेडिट नहीं हुई हैं।

स्‍कीम 4 : सपोर्ट टू एम्‍प्‍लॉयर

घोषणा : कंपनियों को EPF रीएम्‍बर्समेंट

  • नए कर्मचारियों को EPFO से जोड़ने पर नौकरी देने वालों को सरकार रीएम्‍बर्समेंट देगी।
  • 1 लाख से कम सैलरी वाले कर्मचारियों को EPFO से जोड़ने पर ये फायदा मिलेगा।
  • नौकरी देने वाले को 2 साल तक हर महीने 3 हजार रुपए का रीएम्‍बर्समेंट दिया जाएगा।

स्‍टेटस : अभी शुरू नहीं

  • नए कर्मचारियों के EPFO रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 15 जनवरी 2025 थी।
  • जानकारी के अनुसार, एम्‍प्‍लॉयर्स को अभी रीएम्‍बर्सेमेंट मिलना शुरू नहीं हुआ है।

स्‍कीम 5 : हायर एजुकेशन लोन

घोषणा : 10 लाख तक गारंटी फ्री लोन

  • हायर एजुकेशन इंस्‍टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए 10 लाख तक के लोन में सरकारी मदद मिलेगी।
  • 7.5 लाख तक के लोन पर 75% क्रेडिट गारंटी सरकार देगी। यानी लोन न चुका पाने पर बैंक 75% पैसा सरकार से वसूलेगा।
  • 10 लाख तक के लोन पर सालाना ब्‍याज का 3% पैसा सरकार देगी।

स्‍टेटस : अभी शुरू नहीं

  • 6 नवंबर 2024 को पीएम विद्यालक्ष्‍मी स्‍कीम को सरकार ने मंजूरी दी।
  • ये योजना फरवरी 2025 से शुरू होनी है।

देश में हर 1000 में से 32 बेरोजगार

साल 2024 में देश की बेरोजगारी दर 3.2% रही। इसका मतलब, काम तलाश रहे हर 1000 में से 32 लोग बेरोजगार हैं। साल 2023 में भी बेरोजगारी दर 3.2 रही थी। साल 2022 की बेरोजगारी दर 4.1% के मुकाबले इसमें कमी आई है।

शिक्षा पर NDA सरकार में UPA के मुकाबले 1% कम खर्च

NDA सरकार ने UPA के मुकाबले शिक्षा पर कुल बजट का औसतन 1% कम खर्च किया। बीते 20 सालों का डेटा देखें-

देश में जारी हैं 3 प्रमुख स्किलिंग स्‍कीम

अनपढ़, ग्रामीण और पिछड़े युवाओं के लिए सरकार ने 3 प्रमुख स्किलिंग स्‍कीम्‍स चलाई हुई हैं-

1. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)

अनपढ़, कौशलहीन के लिए

  • इसकी शुरुआत जुलाई 2015 में हुई।
  • उद्देश्य युवाओं को इंडस्‍ट्री स्किल्‍स देकर रोजगार के लिए तैयार करना है।
  • स्कूल/कॉलेज छोड़ चुके, कम पढ़े-लिखे या कौशलहीन बेरोजगार युवा इसमें इनरोल कर सकते हैं।
  • इसके तहत मुफ्त या सब्सिडी वाले ट्रेनिंग कोर्स कराए जाते हैं। इसका सर्टिफिकेट मिलता है।
  • सरकारी डेटा के अनुसार, 1.2 करोड़ से ज्यादा युवाओं को फायदा मिल चुका है।
  • वेबसाइट – pmkvyofficial.org

2. राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन (NSDM)

ग्रामीण युवाओं के लिए

  • इसकी शुरुआत जुलाई 2015 में हुई।
  • उद्देश्य 2022 तक 40 करोड़ लोगों को स्किल ट्रेनिंग देना।
  • विशेष रूप से ग्रामीण और कमजोर वर्ग के सभी आयु के युवा इनरोल कर सकते हैं।
  • IT, हॉस्पिटैलिटी, कंस्ट्रक्शन जैसी फील्‍ड में ट्रेनिंग दी जाती है।
  • ट्रेनिंग सरकारी और प्राइवेट संस्थानों से मिलती है। कोर्स पूरा होने पर सर्टिफिकेट मिलता है।
  • अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा मिल चुका है।
  • वेबसाइट – nsdcindia.org

3. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना (DDU-GKY)

पिछड़ा वर्ग, महिलाओं के लिए

  • इसकी शुरुआत सितंबर 2014 में हुई।
  • उद्देश्य 15-35 साल के ग्रामीण युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देना है।
  • विशेष रूप से SC/ST, महिलाओं और विकलांगों को इसका फायदा मिलता है।
  • इसके तहत मुफ्त ट्रेनिंग, रहने और खाने की सुविधा, प्लेसमेंट में मदद और न्यूनतम वेतन गारंटी मिलती है।
  • अब तक 11 लाख से ज्यादा युवाओं को फायदा मिल चुका है।
  • वेबसाइट – ddugky.gov.in

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *