भारत इस वक्त 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने का ख्वाब पूरा करने में जुटा है। 23 जुलाई को पेश होने वाला बजट इसकी अहम कड़ी है। भारत अभी दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी GDP है और यहां तक पहुंचने का सफर बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा।
.
इतिहास में ज्यादातर समय भारत समृद्ध और अमीर था। मुगलों के वक्त दुनिया की नंबर-1 GDP बना। फिर अंग्रेज आए और इतना लूटा कि भारत की करीब 6 करोड़ लोग भूख से मर गए। आजादी के बाद इकोनॉमी ने रफ्तार पकड़ी और हम तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने जा रहे हैं। हालांकि इस पर कुछ सवाल भी हैं।
मंडे मेगा स्टोरी में रोचक किस्सों और घटनाओं से जानेंगे भारत के विकास की कहानी…
***
ग्राफिक्स- अजीत सिंह, महेंद्र वर्मा
***
बजट से जुड़े अन्य एक्सप्लेनर्स-
1. किसानों को सालाना ₹8 हजार: तीन बजट के एनालिसिस से समझें, कौन से 5 बड़े ऐलान कर सकती हैं निर्मला सीतारमण
दैनिक भास्कर ने पिछले 3 बजट का एनालिसिस किया। बजट से पहले वित्त मंत्री से की गई मांगों पर नजर दौड़ाई और एक्सपर्ट्स की राय ली। इन 3 तरीकों से 5 ऐसी बातें मिलीं, जिनका ऐलान निर्मला सीतारमण अपने 7वें बजट में कर सकती हैं। पूरा एक्सप्लेनर पढ़िए…
2. पांच महीने में दोबारा क्यों आ रहा है बजट: विवेक और उसकी दादी के किस्से से समझिए मोदी सरकार का बजट
देश का बजट यानी देश के पूरे वित्तीय वर्ष का हिसाब-किताब। वित्तीय वर्ष यानी 1 अप्रैल से लेकर अगले साल 31 मार्च तक के 12 महीने का समय। मतलब वित्त मंत्री ये बही-खाता तैयार करती हैं कि सरकार को कहां-कहां से पैसा मिलेगा और सरकार कहां-कहां उसे खर्च करेगी। पूरा एक्सप्लेनर पढ़िए…