बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी गठबंधन में शामिल नहीं होगी और 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। यह जानकारी बक्सर के एस एस हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक
.
‘पार्टी की असली ताकत संगठन और समाज है’
बैठक को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम ने कहा कि बसपा को किसी बैसाखी की जरूरत नहीं है। पार्टी की असली ताकत उसका संगठन और उसका समाज है। यह चुनाव बहन मायावती के मार्गदर्शन में पूरी मजबूती से लड़ा जाएगा।’
उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर तैयारी तेज करने का आह्वान किया।

प्रदेश प्रभारी ने सरकार पर साधा निशाना
केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने समीक्षा बैठक में बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘राज्य में शोषित, वंचित, दलित और पिछड़े वर्ग को दबाने की साजिश की जा रही है। माफिया और सामंतवादी ताकतों ने सत्ता पर कब्जा कर लिया है, जबकि डबल इंजन की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।’
‘संविधान से चलने वाली पार्टी है बसपा’
अनिल कुमार ने कहा कि बसपा संविधान की मूल भावना के अनुरूप काम करती है। उन्होंने कहा कि ‘पार्टी का हर कार्यकर्ता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के दिए गए संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ने को तैयार है।’
कार्यकर्ताओं को दिया गया जीत का मंत्र
बैठक में आगामी चुनावों को लेकर संगठन की रणनीति, प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया, और सामाजिक समीकरणों को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा हुई। रामजी गौतम ने कार्यकर्ताओं को सामाजिक न्याय, आर्थिक समानता और संविधान बचाओ अभियान को चुनावी मुद्दा बनाने की सलाह दी।