BSP announced candidate for Jalandhar elections | जालंधर उपचुनाव के लिए SAD उम्मीदवार घोषित: सुरजीत कौर को टिकट, दो बार रह चुकी हैं पार्षद; BSP भी घोषित कर चुकी कैंडिडेट – Punjab News

जालंधर वेस्ट के लिए शिरोमणि अकाली दल ने सुरजीत कौर को बनाया उम्मीदवार।

जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने भी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। अकाली ने दो बार पार्षद रह चुकी सुरजीत कौर को उम्मीदवार बनाया है। वह स्व. जत्थेदार प्रीतम सिंह की पत्नी है। सुरजीत कौर समाजसेवा के क

.

इसके साथ ही अब चारों प्रमुख पार्टियों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है। इससे पहले सुबह बहुजन समाज पार्टी (BSP) भी ने बिंदर लाखा को उम्मीदवार घोषित किया था। BSP के प्रदेश प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी ने ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि वह करीब 25 साल से पार्टी से जुड़े हैं। उन्होंने बूथ स्तर पर काम किया है।

पार्टी सुप्रीमो ने लखनऊ में की थी मीटिंग

जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट को लेकर बुधवार को लखनऊ में पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने मीटिंग की थी। मीटिंग में पार्टी के प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी शामिल हुए थे। इस मौके हर मुद्दे पर मंथन किया था। साथ ही तय किया था कि पार्टी की तरफ से उप चुनाव में कैंडिडेट उतारा जाएगा।

इसके बाद आज सुबह पार्टी की मीटिंग हुई। जिसमें सारी चीजों पर मंथन करने के बाद उन्हें टिकट दी गई। वहीं, अब बिंदर लाखा द्वारा नामांकन भरने की प्रक्रिया की जाएगी। कल नामांकन भरने की आखिरी तिथि है। जबकि मतदान 10 जुलाई व चुनाव नतीजे 13 जुलाई को आएंगे।

बसपा उम्मीदवार नामांकन दाखिल करते हुए।

बसपा उम्मीदवार नामांकन दाखिल करते हुए।

2022 में आप की टिकट चुनाव जीते थे अंगुराल
जालंधर वेस्ट सीट पर 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार शीतल अंगुराल को जीत मिली थी। उन्होंने 39213 वोट हासिल किए थे, जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू रहे थे। उन्हें करीब 35 हजार वोट मिले थे।

बीजेपी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत तीसरे स्थान पर रहे थे। उन्हें 33486 वोट मिले थे। हाल हीं में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव से पहले शीतल अंगुराल AAP छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में यह सीट खाली हो गई है। जिस पर अब उप चुनाव होने जा रहे हैं। वहीं, भाजपा के 2022 में उम्मीदवार रहे मोहिंदर भगत अब AAP में शामिल हो गए है। वहीं, AAP ने उन्हें पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। चुनाव के लिए अकाली दल को छोड़कर सभी दलों ने उम्मीदवार घोषित कर दिए है। कांग्रेस ने सुरिंदर कौर को उम्मीदवार बनाया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *