BSNL Sarvatra Wi-Fi service launched | बीएसएनएल सर्वत्र वाई-फाई सेवा शुरू: कनेक्शन लेने के बाद देश में कहीं भी जुड़ सकेंगे, प्लान के मुताबिक मिलेगी इंटरनेट की स्पीड – jhalawar News


बेहतर इंटरनेट सुविधा देने के लिए बीएसएनएल सर्वत्र वाई-फाई सेवा शुरू कर दी है।

बीएसएनएल के वाई-फाई उपभोक्ताओं के लिए खुश खबर है। उपभोक्ताओं की मोबाइल डाटा पर निर्भरता खत्म करने तथा उन्हें बेहतर इंटरनेट सुविधा देने के लिए बीएसएनएल सर्वत्र वाई-फाई सेवा शुरू कर दी है। देश के किसी भी जगह पर लोग घर में लगे बीएसएनल के वाई-फाई का यूज

.

झालावाड़ बीएसएनल टीडीएम नरेंद्र कुमार गालव ने बताया कि उपभोक्ताओं की मोबाइल डाटा पर निर्भरता खत्म करने और उन्हें बेहतर इंटरनेट सुविधा देने के लिए बीएसएनएल ने सर्वत्र वाई-फाई सेवा शुरू की है। इसमें उपभोक्ताओं को अपने घर और ऑफिस से बाहर देश के किसी भी शहर और गांव, जहां बीएसएनएल वाई-फाई उपलब्ध है, वहां अपना वाई-फाई उपयोग करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए उपभोक्ता को बीएसएनएल के वाई-फाई रोमिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। खास बात ये है कि इस सेवा के लिए उपभोक्ता को कोई अतिरिक्त पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे। उपभोक्ता को सिर्फ अपने मौजूदा एफटीटीएच वाई-फाई प्लान के साथ बीएसएनएल के वाई-फाई रोमिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

बीएसएनएल के वाई-फाई प्लान अन्य सर्विस की तुलना में किफायती है। 499 रुपए में उपभोक्ता को 60 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड मिलती है। अपने घर या ऑफिस से दूर किसी अन्य वाई-फाई से जुड़ने पर भी उपभोक्ता को अपने प्लान के मुताबिक ही इंटरनेट स्पीड मिलेगी। जिस वाई-फाई से उपभोक्ता जुड़ेगा, उसके उपभोक्ता को इसका कोई खर्च नहीं देना होगा। उन्होंने बताया कि जैसे जैसे नंबर आ रहा है, उपभोक्ताओं को जोड़ा जा रहा है।

यह रहेगा रजिस्ट्रेशन करने का फॉर्मूला टीडीएम गालव ने बताया कि वाई-फाई रोमिंग पोर्टल portal.bsnl.in/ftth/wifiroaming पर रजिस्टर्ड वाई-फाई नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए पोर्टल पर बिना शून्य लिखे एसटीडी कोड के साथ वाई-फाई का नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा। इसके बाद एक पासवर्ड बनाना होगा, जिससे उसकी वर्चुअल आईडी बन जाएगी। आईडी बनने के बाद कनफर्मेशन मैसेज आएगा। इसके बाद उपभोक्ता भारत में कहीं भी जहां बीएसएनएल वाई-फाई नेटवर्क उपलब्ध है, वहां अपना वाई-फाई इस्तेमाल कर सकेगा। उपभोक्ता जब भी अपने वाई-फाई से दूर से किसी अन्य नेटवर्क के करीब होगा। तब मोबाइल पर सर्वत्र वाई-फाई का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करते ही वह अपने वाई-फाई से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकता है।

अन्य जगह ऐसे कर सकते हैं उपयोग टीडीएम गालव ने बताया कि इसके लिए उपभोक्ताओं के लिए रजिस्ट्रेशन के समय एक यूजर आईडी दी जाएगी। जिसे उपभोक्ता अपने मोबाइल में कहीं भी बैठकर लॉगिन कर सकता है। इसके बाद उसका मोबाइल उसके वाई-फाई से कनेक्ट हो जाएगा। जिसके बाद बिना किसी शुल्क के इंटरनेट सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिले में अभी करीब 2200 बीएसएनएल के वाई-फाई उपभोक्ता हैं। निजी कंपनियों के प्लान महंगे होने के बाद बीएसएनएल की तरफ उपभोक्ताओं का रुख अब फिर से होने लगा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *