brother in law fell in love with his sister in law, Udvantnagar Police station Area,Ara Crime | जीजा का साली पर आया दिल, धमकी देकर रचाई शादी: लड़की बोली- दीदी के साथ घूमने जाने बहाने घर से भगाया फिर भर दी मांग, संबंध बनाने के लिए दी धमकी – Bhojpur News

आरा में एक बच्चे के पिता अपनी 20 साल की साली को लेकर फरार हो गया। उसके बाद उसने अपनी साली से चलती गाड़ी में जबरन शादी किया और किराए के मकान में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद लड़की के घरवालों ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज क

.

लड़की की मां ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी पायल कुमारी के पति पसौर गांव निवासी ब्रजेश कांत ने उसकी 20 साल की छोटी बेटी को 4 नवंबर 2024 की दोपहर अगवा कर उससे जबरन शादी रचाकर ली। जिसके बाद से वो मुझे फोन करके धमकी दे रहा है कि बड़ी बेटी को तलाक दे दूंगा।

वो अक्सर मेरी बड़ी बेटी से लड़ाई करता था और मायके के जमीन जायदाद में हिस्सा और पैसों की मांग करता था। जब मैं इसका विरोध की तो मुझे बोला कि पूरे परिवार को झूठे केस में फंसा दूंगा। इसके अलावा बोल रहा था कि तुम्हारी बड़ी बेटी को तलाक देकर छोटी बेटी से शादी करूंगा। जिससे मुझे ससुराल से दो हिस्सा मिलेगा।

वहीं, 4 नवंबर को उसने मेरी छोटी बेटी को फोन करके बहला फुसलाकर ले गया। जिसके बाद चलती गाड़ी में उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। शादी रचाने के बाद वो उसके दानापुर लेकर चला गया। जहां एक किराये के मकान में उसे रखा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया।

पूरे मामले की जानकारी तब हुई जब ब्रजेश कांत ने साली से शादी करने के बाद घर आकर अपने तीन साल के बेटे को अपने साथ दानापुर लेकर गए। जिसके बाद बच्चे को घर पर बात करवाने के बहाने लड़की ने पूरे मामले की जानकारी घरवालों को दी। जिसके बाद लड़की की मां ने स्थानीय उदवंतनगर थाना में आवेदन देकर पुलिस से इसकी शिकायत की।

आरोपी जीजा ब्रजेश कांत और उसकी साली को दानापुर से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी जीजा ब्रजेश कांत और उसकी साली को दानापुर से गिरफ्तार किया गया।

ससुराल आने-जाने के दौरान बढ़ी नजदीकियां

ब्रजेश कांत की पत्नी पायल सिन्हा ने बताया कि उसकी शादी साल 2017 में उसकी शादी हुई थी। दोनों पति-पत्नी का 3 साल का एक लड़का भी है। जिसका नाम अयांश है। अपने पिता के निधन के बाद मैं अपने मां और बहन के साथ मायके में रहती थी। जहां मेरे पति ब्रजेश कांत का अपने ससुराल आना-जाना होता रहता था। इसी दौरान छोटी बहन के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ने लगी।

कुछ दिनों के बाद जब मैं मायके से ससुराल आ गई तो मेरे पति मुझसे मिलने के बहाने मेरी बहन को अक्सर मेरे घर बुला लेते थे। इसी दौरान दोनों के बीच में करीबी बातचीत शुरू हुई। वहीं, 4 नवंबर को मैं अपने ससुराल में थी। वो मेरे मायके जाकर बहन को फोन करके घर के बाहर बुलाया कहा कि चलो तुम्हारी बहन ने बुलाया है, कहीं घूमने जाना है। जिसके बाद गाड़ी में बिठाकर जबरन उससे शादी की और पटना लेकर चले गए।

दोनों करीब एक डेढ़ महीने से किराए के मकान में रह रहे थे। इस बीच में मेरे पति मेरे पास नहीं आते थे। एक बार आए और मेरे बेटा को लेकर चले गए। वहां से आने के बाद बच्चे ने इस बात की जानकारी दी कि उसके पिता मेरी छोटी बहन के साथ वहां रह रहे हैं। इसी बीच बच्चे को बात करवाने के बहाने उसने घर पर भी बात बताई।

अगर तुम मेरे साथ नहीं सोती हो तो दीदी को छोड़ दूंगा

इस घटना को लेकर पीड़िता ने दैनिक भास्कर की टीम से बातचीत के दौरान बताया कि 4 नवंबर की दोपहर मेरे जीजा जी ने मेरे पास फोन करके घर के बाहर बुलाया। कहा कि चलो तुम्हारी दीदी बुला रही है और कहीं घूमने जाना है। जिसके बाद मैं घर में किसी को बिना बोले घर से निकल गई। उनकी गाड़ी में उनके साथ उनका कार ड्राइवर था। जैसे ही गाड़ी खुली तो मैं इसका विरोध की तो जीजा जी ने कहा चुपचाप गाड़ी में बैठो।

उसके बाद उन्होंने मेरे मांग में जबरदस्ती सिंदूर भर दिया। जिसके बाद वो दानापुर स्थित एक किराए के मकान में ले जाकर उसने रख दिया। उस दिन मुझे उसने समोसा खिलाया था। जिसके बाद कहा कि तुम यही रहो, मैं आता हूं लेकिन जीजा जी दो दिनों तक नहीं आए। दो दिन के बाद आए और कहा कि तुम मेरे साथ सो और शारीरिक संबंध बनाने की बात कही।

मैं जब इससे मना कि तो कहा कि अगर तुम मेरे साथ नहीं रहोगी तो मैं तुम्हारी दीदी को छोड़ दूंगा और साथ ही सभी समय आने पर सभी घरवालों को बता दूंगा। इस धमकी से मैं काफी डर गई थी और किसी को कुछ नहीं बता पाई। लेकिन अब मुझे अपने परिवार के साथ रहना है।

जानकारी मिलने के बाद परिवार वालों ने कराया प्राथमिकी दर्ज।

जानकारी मिलने के बाद परिवार वालों ने कराया प्राथमिकी दर्ज।

फोन करके पत्नी को तलाक देने की दी धमकी

इस मामले में पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मां ने आवेदन देकर स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया कि उनके दामाद ने छोटी बेटी को बहला फुसलाकर घर से भगाकर ले गया और उससे शादी रचा ली। जिसके बाद फोन करके बड़ी बेटी को तलाक देने की धमकी दे रहा है। मामले की गंभीरता से जांच करते हुए पुलिस ने दानापुर के किराये के मकान से ब्रजेश कांत और उसकी साली को गिरफ्तार किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *