सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर लाखों कांवरिया बाबा बैद्यनाथ धाम जलार्पण के लिए रवाना हुए हैं। यात्रा के दौरान कांवरियों को ऊर्जा और उत्साह देने का एक अनोखा नजारा देखने को मिला।
.
नवादा जिले के रहने वाले भाई-बहन छोटू बम और छोटी बम ने सुल्तानगंज के कांवरिया पथ पर निशुल्क शिविर में अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। दोनों अपने परिजनों के साथ मन्नत पूरी होने के बाद सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर जा रहे थे।
इसी दौरान धाधी बेलारी स्थित शिविर में पहुंचकर उन्होंने अपनी भक्ति और आस्था का प्रदर्शन किया। छोटू बम ने ढोलक की थाप से ऐसा माहौल बनाया कि सभी कांवरिया झूमने लगे। वहीं छोटी बम ने “हाथी न घोड़ा, पैदल ही एबो तोड़ दुवारी हे भोलेनाथ” जैसे भजन गाकर कांवरियों का मन मोहा।

छोटू बम ने बजाया ढोलक।
लोगों ने खूब तालियां बजाई
भक्तिमय प्रस्तुति ने कांवरियों को इतना प्रभावित किया कि उनकी यात्रा की थकान कम होने लगी। कांवरिया तेजी से बाबा के दरबार की ओर बढ़ने लगे। भाई-बहन की इस प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया और उन्हें खूब तालियां बजाई।
इस तरह नवादा के इन भाई-बहन ने अपनी कला और भक्ति के माध्यम से न केवल भोलेनाथ की आराधना की, बल्कि अन्य कांवरियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गए।