Brijmohan said on mob lynching – Arang incident is suicide case | मॉब लिंचिंग पर बृजमोहन बोले-आरंग की घटना सुसाइड केस: रायपुर सांसद ने कहा-गड्ढे में कूदने से मौत हुई; FIR में पीछा कर मारपीट का जिक्र – Chhattisgarh News

रायपुर सासंद बृजमोहन अग्रवाल ने आरंग मामले को मॉब लिंचिंग कहे जाने पर आपत्ति जताई है। शनिवार को मीडिया ने जैसे ही पूछा मॉब लिचिंग की घटना पर आप क्या कहेंगे, झट से बृजमोहन ने मीडिया से पूछना शुरू कर दिया- आप कैसे उस घटना को मॉब लिंचिंग कह सकते हैं ? अ

.

बृजमोहन ने आगे कहा- बहुसंख्यक समाज की भावना को अल्पसंख्यक समाज आहत न करे। मैं तो प्रेस से कहूंगा जो खुद गड्‌ढे में कूदकर मर गए उसे मॉब लिचिंग का रूप आप लोग क्यों दे रहे हैं। सरकार को सभी लोगों का ध्यान रखने की जरूरत है, विश्व हिंदू परिषद भी अपनी जगह सही है। इसे मॉब लिंचिंग का रूप न दें, या तो वो आत्महत्या है या उनकी गलती है।

गायों की तस्करी एक समाज विशेष के लोग करें ये दुर्भाग्यजनक है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर एयरपोर्ट पर बयान दिया है।

बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर एयरपोर्ट पर बयान दिया है।

रायपुर सांसद ने कहा- कांग्रेस के लोग कानून व्यवस्था को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। बलौदाबाजार आगजनी से जुड़े लोगों के जो नाम सामने आ रहे हैं वो कांग्रेस से जुड़े लोग हैं। अब हमारे CM ऐसे लोगों के खिलाफ जो कानून व्यवस्था खराब कर रहे हैं जो गायों की तस्करी करते हैं उन पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।

बजरंग दल के नेता रवि वाधवानी का दावा पुलिस के सामने ही युवक कूदे।

बजरंग दल के नेता रवि वाधवानी का दावा पुलिस के सामने ही युवक कूदे।

पुलिस के सामने मरे युवक
आरंग में तीन लोगों की मौत मामले में बजरंग दल का आरोप है कि वे तीनों गायों के तस्कर थे। पुल से नीचे कूदे तब पीछे से डायल 112 के पुलिसकर्मी वहीं थे। दूसरी तरफ घटना में मारे गए सद्दाम कुरैशी के छोटे भाई शोएब ने दैनिक भास्कर को बताया कि घटना के समय फोन आया उसमें कुछ लोग मेरे भाई को पीट रहे थे। इसकी आवाज आ रही थी। पिटाई कर रहे लोगों से जान बख्श देने की मिन्नतें भी कर रहा था।

फिर मेरे भाई की आवाज आना बंद हो गई और अब वो जिंदा नहीं है। पुलिस ने जो FIR दर्ज की उसमें भी कुछ लोगों के द्वारा पीछा करने और मारपीट की बात है। इस केस में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी का ताल्लुक बजरंग दल और भाजपा से है। पुलिस ने धारा 304 और 307 में केस दर्ज किया है।

पुलिस की FIR में पीछाकर मारपीट करने का जिक्र है।

पुलिस की FIR में पीछाकर मारपीट करने का जिक्र है।

7 जून को हुई थी वारदात
7 जून को सहारनपुर के 2 युवकों की हत्या की खबर सामने आई। पता चला कि आधी रात को आरंग थाना क्षेत्र में 3 युवक एक ट्रक में जानवर भरकर ले जा रहे थे। तब पुलिस ने बताया कि रास्ते में 10-12 युवकों ने उनका पीछा किया। उन लोगों ने ट्रक को महानदी पुल पर घेर लिया। इसके बाद ट्रक में सवार तीनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी।

इनमें से एक युवक की लाश महानदी में मिली, दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। तीसरे युवक की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अब सांसद ने बताया है कि तीनों ने खुदकुशी की है। पुलिस ने हालांकि अब तक ऐसा नहीं कहा है।

कुल तीन युवकों की मौत हुई है।

कुल तीन युवकों की मौत हुई है।

कांग्रेस बोली- आरोपियों का संबंध भाजपा से

कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने इस केस में कहा- आरंग में हुई मॉब लिंचिंग के आरोपियों का संबंध भाजपा से है। इसीलिए पुलिस आरोपियों को बचाने के लिए कार्रवाई नहीं कर रही है। प्रदेश में अराजकता का माहौल है कानून व्यवस्था खराब हो चुकी है। पुलिस प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों का ठीक से निर्वहन नहीं कर रहा है। अपराधियों को भाजपा नेताओं का संरक्षण है। अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं। इस गंभीर आपराधिक मामले में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा 302 के तहत दर्ज करने के बजाय 304ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला हत्या का है। सरकार हल्की धाराओं मे कार्रवाई कर संरक्षण दे रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *