Breastfeeding gives the baby the first vaccine of life | स्तनपान से शिशु को मिलता है जीवन का पहला टीका – Nawada News


.

विश्व स्तनपान दिवस के मौके पर बुधवार को प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय केसौरी में उत्थान शिक्षा समिति की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम संस्था द्वारा संचालित संजीवनी क्लीनिक ऑन व्हील परियोजना के तहत संपन्न हुआ, जिसे एसबीआई फाउंडेशन, मुंबई द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड के 20 गांवों में लागू किया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रोजेक्ट समन्वयक संदीप कुमार पांडेय ने कहा कि मां का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार है। यह न केवल पोषण का स्रोत है, बल्कि शारीरिक व मानसिक विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। वहीं, डॉ. गौरव कुमार ने स्तनपान को शिशु के जीवन का पहला टीका बताते हुए कहा कि इससे शिशु की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है और वह कई गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रहता है। साथ ही यह मां और शिशु के बीच गहरे जुड़ाव को भी बढ़ाता है।

कार्यक्रम के दौरान लैब टेक्नीशियन शुभम कुमार, एएनएम संध्या कुमारी, एमएमयूओडी रोहित कुमार, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पर्मिला कुमारी विश्वकर्मा, शिक्षिका पूजा पांडेय, सविता कुमारी एवं आंगनबाड़ी सेविका मीनाक्षी कुमारी सहित अन्य शिक्षक व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं एवं महिलाओं को स्तनपान संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई तथा समुदाय में इसे लेकर जागरूकता फैलाने का आह्वान किया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *