- Hindi News
- National
- Breaking News LIVE Updates; Shilpa Shetty Raj Kundra Fraud Case | Delhi Mumbai News
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो
टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के पिता वेस पेस का 80 साल की उम्र में निधन हो गया। वेस, 1972 ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य भी थे।
आज की बाकी बड़ी खबरें…
कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के 3 मददगार गिरफ्तार; सुरक्षाबलों ने इनके पास से हथियार भी बरामद किए

सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा के हाजिन क्रालगुंड इलाके में आतंकवादियों के 3 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ को जॉइंट सर्च ऑपरेशन के दौरान यह सफलता मिली। गिरफ्तार लोगों की पहचान मोहम्मद इकबाल पंडित सज्जाद अहमद शाह और इश्फाक अहमद मलिक के रूप में हुई है।
इनके कब्जे से एक पिस्तौल, 2 कारतूस, 20 एके-47 कारतूस और 20 पोस्टर बरामद किए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप, मुंबई में धोखाधड़ी का मामला दर्ज

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति, बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर मुंबई के एक बिजनेसमैन ने 60 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। मामला उनकी बंद हो चुकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा है। बिजनेसमैन दीपक कोठारी का कहना है कि 2015 से 2023 के बीच उन्होंने बिजनेस विस्तार के लिए 60.48 करोड़ रुपए दिए, लेकिन यह रकम निजी खर्चों में इस्तेमाल हुई।
कोठारी के मुताबिक, उनकी मुलाकात 2015 में एजेंट राजेश आर्या के जरिए शिल्पा-राज से हुई। उस समय शिल्पा कंपनी की 87% से ज्यादा हिस्सेदार थीं।