23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कई नेताओं को सोमवार को नेशनल असेंबली सत्र के बाद संसद भवन के बाहर से पाकिस्तानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डॉन अखबार ने पुलिस प्रवक्ता जवाद तकी के हवाले से बताया कि PTI के नेता बैरिस्टर गौहर अली खान, शेर अफजल खान मारवात और एडवोकेट शोएब शाहीन को इस्लामाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कुछ सूत्रों ने दावा किया है कि उमर और जरताज के साथ-साथ हम्माद अजहर, कंवल शौजाब, नईम हैदर पंजुथा, आमिर मुगल और खालिद खुर्शीद सहित पीटीआई के और नेताओं को भी गिरफ्तार किए जाने की उम्मीद है।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
हॉलीवुड फिल्म मेकर हार्वे विनस्टीन की इमरजेंसी हार्ट सर्जरी

जेल में बंद हॉलीवुड फिल्म मेकर हार्वे विनस्टीन की सोमवार को न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में इमरजेंसी हार्ट सर्जरी हुई। 72 साल के विनस्टीन को रविवार देर रात रिकर्स आइलैंड जेल से मैनहट्टन के बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया। उनके जेल सलाहकार क्रेग रोथफेल्ड ने विनस्टीन की हार्ट सर्जरी की पुष्टि की। उन्होंने उनकी स्थिति पर आगे कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।