- Hindi News
- National
- Breaking News LIVE Updates; Imran Pratapgarhi Song Case| Delhi Mumbai News
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय सेना और नौसेना को 156 प्रचंड हेलिकॉप्टर मिलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) ने शुक्रवार को लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टरों की खरीद को मंजूरी दी। यह सौदा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से 62,500 करोड़ रुपए में किया गया है।
प्रचंड’ भारत का पहला स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया कॉम्बैट हेलिकॉप्टर है, जो 5000 मीटर से ज्यादा की ऊंचाई पर भी उड़ सकता है।
पहले अनुबंध के तहत भारतीय वायुसेना के लिए 66 हेलिकॉप्टर और दूसरे के तहत भारतीय सेना के लिए 90 हेलीकॉप्टर खरीदे जाएंगे।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
महंगी होंगी डायबिटीज और बुखार जैसी दवाएं

डायबिटीज, बुखार और एलर्जी की दवाएं 1 अप्रैल से महंगी होने वाली हैं। सरकार ने नेशनल लिस्ट ऑफ एसेंशियल मेडिसिन के तहत आने वाली दवाओं की कीमतों में 1.74% तक बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा, दर्द निवारक, एंटीबायोटिक, संक्रमण रोकने वाली, मधुमेह और कैंसर की दवाओं के दाम भी बढ़ेंगे।
दिशा सालियान डेथ केस- पुलिस क्लोजर रिपोर्ट 2021 में दावा- पिता की फिजूलखर्ची से डिप्रेशन में थी

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान मौत मामले में मुंबई पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट ने इसे आत्महत्या करार दिया था। एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि वह (दिशा सालियान) अपने पिता द्वारा उसके पैसे के दुरुपयोग सहित विभिन्न कारणों से अवसाद से जूझ रही थीं। घटना की जांच करने वाली मालवणी पुलिस द्वारा क्लोजर रिपोर्ट 4 फरवरी, 2021 को एक वरिष्ठ अधिकारी को सौंपी गई थी।