Breaking News Live Updates; Fire in Noida | Delhi Mumbai News | भास्कर अपडेट्स: तिहाड़ प्रशासन ने अरविंद केजरीवाल से मिलने की सुनीता केजरीवाल की अनुमति रद्द की, कारण नहीं बताया


4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को जेल में उनसे मिलने की अनुमति दी थी, जिसे रविवार को रद्द कर दिया। आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, तिहाड़ प्रशासन ने अनुमति रद्द करने का कारण नहीं बताया है। सुनीता केजरीवाल सोमवार को अरविंद से जेल में मिलने वाली थीं।

केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को शराब नीति केस में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें तिहाड़ भेज दिया गया। उनकी न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ाई गई है। सोमवार को उनकी हिरासत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में कार नदी में गिरी, 4 की मौत, NDRF-SDRF ने तीन लोगों को रेस्क्यू किया

जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में गगनगैर इलाके में श्रीनगर-लेह हाईवे पर एक कार नाली सिंध नदी में गिर गई। इसमें सवार 9 लोगों में से 4 की मौत हो गई। 3 लोगों को NDRF-SDRF ने रेस्क्यू कर लिया है, जबकि 2 लोग लापता हैं। कार सवार सभी पर्यटक कश्मीर से बाहर के थे।

रेस्क्यू किए गए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लापता लोगों की तलाश जारी है। तलाशी अभियान में पुलिस टीम, असम राइफल्स, ट्रैफिक रूरल पुलिस, स्थानीय प्रशासन, NDRF, SDRF और लोकल स्थानीय लोग जुटे हुए हैं।

मुंबई में बच्चों की तस्करी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, डॉक्टर समेत 7 लोग गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने शनिवार को बच्चों की तस्करी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया। रैकेट के 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक डॉक्टर भी शामिल है। ये रैकेट एक नाबालिग और एक छोटे बच्चे की तस्करी में शामिल था।

क्राइम ब्रांच ने शनिवार को आरोपी डॉ सोपानराव खंडारे, वंदना अमित पवार (28), शीतल गणेश वारे (41), स्नेहा सूर्यवंशी (24), नसीमा हनीफ खान (28), लता सुरवाड़े (36) और शरद मारूति देवर (45) को गिरफ्तार किया था।

पुलिस को टिप मिली थी कि शीतल गणेश वारे ने पांच महीने के बच्चे को 2 लाख रुपए में बेचा है। इसके बाद पुलिस ने गोवंदी से वारे को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने डॉ खंडारे को गिरफ्तार किया जिसने बच्चा बेचने में वारे की मदद की थी। बच्चे को रत्नागिरी से रेस्क्यू कर लिया गया।

उन्नाव में बस-ट्रक की टक्कर में 7 की मौत, सिर कटकर अलग हुए; 5 घायल

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सवारियों से भरी बस को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। बस की एक साइड को चीरते हुए ट्रक निकल गया। उन्नाव के सफीपुर में रविवार दोपहर हुए इस हादसे में 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें 3 की हालत नाजुक है। मृतकों में 5 पुरुष और दो महिलाएं हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने सभी को प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। डॉक्टरों के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे के वक्त बस में 27 लोग सवार थे। बस बांगरमऊ से उन्नाव जा रही थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

संदेशखाली केस CBI को सौंपने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ SC पहुंची ममता सरकार, कल सुनवाई

पश्चिम बंगाल सरकार ने संदेशखाली केस की जांच को CBI को सौंपे जाने के कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है। इसकी सुनवाई 29 अप्रैल को होगी। मामले की सुनवाई जस्टिस बीआर गवई और संदीप मेहता की बेंच कर सकती है।

बेंगलुरु में कर्नाटक कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, सूखा राहत के लिए फंड जारी करने की मांग की

कर्नाटक कांग्रेस के नेता बेंगलुरु में केंद्र सरकार से सूखा राहत के लिए फंड जारी करने को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में CM सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, महासचिव रणदीप सुरजेवाला के साथ कई कांग्रेसी नेता हैं।

इनका कहना है कि केंद्र ने राज्य को सूखा राहत के लिए केवल 3,454 करोड़ रुपए जारी किए हैं, जबकि राज्य सरकार ने 18,172 करोड़ रुपये की मांग की थी। यह केंद्र का फर्जी लुकाछिपी का खेल है।

मोहन भागवत बोले- RSS हमेशा आरक्षण के समर्थन में, लेकिन कुछ लोग झूठे वीडियो फैला रहे

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि संघ ने कभी भी कुछ खास वर्गों को दिए जाने वाले आरक्षण का विरोध नहीं किया है। हैदराबाद में एक कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि संघ का मानना ​​है कि जब तक जरूरत है, आरक्षण जारी रहना चाहिए।

भागवत ने यह बात भाजपा और कांग्रेस के बीच आरक्षण को लेकर चल रही जुबानी जंग के बाद दोहराई। उन्होंने कहा कि कुछ लोग संगठन के विपरीत विचार वाले झूठे वीडियो फैलार रहे हैं।

RSS प्रमुख भागवत ने पिछले साल नागपुर में कहा था कि जब तक समाज में भेदभाव है, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए।उन्होंने कहा था कि समाज में भेदभाव मौजूद है, भले ही वह दिखता न हो।

महादेव बेटिंग केस- एक्टर साहिल खान को मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया, 15 हजार करोड़ के फ्रॉड का आरोप

मुंबई साइबर सेल की विशेष जांच टीम ने महादेव सट्टा ऐप मामले में छत्तीसगढ़ से एक्टर साहिल खान को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। बॉम्बे हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद साहिल को शनिवार को जगदलपुर से गिरफ्तार किया गया। मेडिकल के बाद साहिल को मुंबई की कोर्ट में पेश किए जाएगा। पूरी खबर पढ़ें…

हेमकुंड साहिब के लिए 22 मई को रवाना होगा पहला जत्था

सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई खुल रहे हैं। हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट कपाट खुलने की तैयारी जोर- शोर कर रहा है। पैदल मार्ग से सेना के जवान और प्रबंधन के लोग बर्फ हटाने में जुटे है। 22 मई को ऋषिकेश से हेमकुंड यात्रा के लिए पंच प्यारों की अगुवाई में पहले जत्थे को रवाना किया जाएगा। जिसमें राज्यपाल गुरमीत सिंह शामिल हो सकते हैं।

25 अप्रैल शाम तक हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए 23469 यात्री रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने बताया की यात्रा को लेकर तैयारी की जा रही हैं।

नोएडा की 4 मंजिला इमारत में आग लगी, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर

उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले के सेक्टर 65 में शनिवार देर रात आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने कहा कि आग बुझाने का काम जारी है। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारण का भी पता नहीं लगा है।

जम्मू की एक दुकान में ओपन फायरिंग, किसी के घायल होने की सूचना नहीं

जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले की एक दुकान में शनिवार देर रात ओपन फायरिंग कई गई है। पुलिस ने बताया कि कुछ अज्ञात बदमाश गोलियां चलाकर भाग गए है। इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *