breaking news headlines world updates 25 february america england pakistan | भास्कर वर्ल्ड अपडेट्स: काश पटेल को FBI के बाद ATF की भी जिम्मेदारी मिली, एजेंसी हथियार और विस्फोटकों से जुड़े मामले देखती है


20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

FBI के नवनियुक्त डायरेक्ट काश पटेल ने सोमवार को अल्कोहल, टोबैको, फायरआर्म्स एंड एक्सप्लोसिव्स (ATF) के कार्यवाहक मुखिया के रूप में शपथ ली। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक पटेल ने ATF हेडक्वार्टर में शपथ ली।

वे अब करीब 5500 कर्मचारियों वाले ब्यूरो की देखरेख करेंगे। इस एजेंसी के पास हथियार और विस्फोटकों से जुड़े कानून लागू करने की जिम्मेदार है। यह हथियार डीलरों को लाइसेंस देने, अपराधों में इस्तेमाल की गई बंदूकों का पता लगाने और शूटिंग जांच में खुफिया जानकारी का एनालिसिस भी करती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *