breaking news headlines world updates 24 february america england pakistan | भास्कर वर्ल्ड अपडेट्स: जर्मनी में विपक्षी पार्टी CDU ने संसदीय चुनाव जीता; सत्ताधारी पार्टी SPD तीसरे नंबर पर रही


49 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जर्मनी में विपक्षी पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) ने संसदीय चुनाव जीत लिया। हालांकि पार्टी बहुमत से दूर है, इसलिए सरकार चलाने के लिए गठबंधन की जरूरत पड़ेगी।

चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने अपनी पार्टी सोशल डेमोक्रेट्स (SPD) की हार स्वीकार कर ली। उन्होंने विपक्ष के नेता फ्रेडरिक मर्ज को जीत की बधाई दी। स्कोल्ज ने कहा- यह सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए एक कड़वा चुनाव परिणाम है।

CDU को चुनाव में 28.5% वोट मिले। वहीं, दक्षिणपंथी पार्टी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (AfD) 20% वोट के साथ दूसरे नंबर पर रही। जबकि सत्ताधारी SPD 16.5% वोट के साथ तीसरे नंबर पर रही। यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पार्टी का सबसे खराब रिजल्ट है।

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें…

अमेरिकी शहर सांता क्रूज में 6 की तीव्रता का भूकंप, अभी नुकसान की रिपोर्ट नहीं

अमेरिकी शहर सांता क्रूज में 6 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि शनिवार रात 11:46 पर भूकंप आया। इसका केंद्र जमीन से 75 किलोमीटर नीचे था। आफ्टरशॉक आने की भी आशंका है। अभी भूकंप से कोई नुकसान या हताहत होने की सूचना नहीं है।

सांता क्रूज सहित पूरा सोलोमन द्वीप इंडो-ऑस्ट्रेलियाई प्लेट और प्रशांत प्लेट के बीच प्लेट सीमा पर स्थित है। इस इलाके में 2013 में अब तक का सबसे बड़ा अंडर-थ्रस्टिंग भूकंप सुनामी का कारण बना था। भूकंप और सुनामी दोनों विनाशकारी थे। इससे कई इमारतों के अलावा करीब 724 घर ढह गए थे।

दिल्ली आ रही अमेरिकी फ्लाइट में बम की धमकी; रोम डायवर्ट की गई

न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA292 में बम की धमकी के बाद उसे रोम की ओर डायवर्ट कर दिया गया। एयरलाइन ने सुरक्षा कारणों को इस डायवर्जन की वजह बताया है। हालांकि बम होने की पुष्टि नहीं की। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *