- Hindi News
- National
- Breaking News Headlines Today, Pictures, Videos And More From Dainik Bhaskar
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खराब मौसम के कारण बुधवार सुबह दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा।
इस्तांबुल से आ रही तुर्किश एयरलाइंस की फ्लाइट में 258 यात्री और 10 क्रू मेंबर सवार थे, जबकि दमाम (सऊदी अरब) से उड़ान भरने वाली श्रीलंकन एयरलाइंस की फ्लाइट में 188 यात्री और 8 क्रू मेंबर सवार थे।
दोनों फ्लाइट्स सुबह करीब 7 बजे तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुईं। मौसम सुधरने के बाद दोनों विमान 8 बजकर 38 मिनट और 8 बजकर 48 मिनट पर कोलंबो के लिए रवाना हो गए।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
सूरत एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए यात्री के पास ₹1.41 करोड़ का हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद

सूरत एयरपोर्ट पर मंगलवार को CISF और सूरत पुलिस क्राइम ब्रांच ने 4 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद किया। यह ड्रग्स बच्चों के खिलौनों के डिब्बों में छिपा कर लाया जा रहा था।
एयर इंडिया की फ्लाइट से बैंकॉक से आए यात्री जाफर मोबाइल वाला को गिरफ्तार किया गया। उसके पास आठ पैकेट में कुल 4 किलो हाइड्रो गांजा था, जिसकी कीमत लगभग ₹1.41 करोड़ है।
पुलिस के मुताबिक जाफर पहले भी सोने, नशीली दवाओं और ई-सिगरेट की तस्करी में शामिल रहा है। उसकी पत्नी बुशरा बेगम भी पहले 7 किलो गांजा का साथ पकड़ी गई थी और जेल में है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई इंटर-एजेंसी ऑपरेशन का हिस्सा थी।
मणिपुर में तीन उग्रवादी गिरफ्तार, 3.25 लाख रुपए की नकदी भी बरामद

मणिपुर में इम्फाल के दो जिलों से विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आज सुबह इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के एक 53 वर्षीय सक्रिय मेंबर को मंगलवार को बिष्णुपुर जिले के मालोम माखा लेइकाई इलाके से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 3.25 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई।
संगठन के एक और सदस्य को जिले के केबुल अवांग थाना लेइराक स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया।
तमिलनाडु के थूथुकुड़ी में सड़क हादसा; 3 ट्रेनी डॉक्टरों की मौत, 2 घायल

तमिलनाडु के थूथुकुड़ी में मंगलवार देर रात सड़क हादसे में सरकारी मेडिकल कॉलेज के चौथे वर्ष के तीन ट्रेनी डॉक्टरों की मौत हो गई। दरअसल, उनकी कार बारिश के दौरान फिसलकर बीच रोड पर एक पेड़ से जा टकराई थी। घटना में दो अन्य डॉक्टर घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक, लगातार बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी थी। कार तेज रफ्तार में थी और अचानक नियंत्रण खो बैठी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के सही कारणों की जांच जारी है और आगे की जानकारी जल्द जारी की जाएगी।
