Breaking News Headlines; Pakistan China US | Donald Trump Russia Ukraine Updates | वर्ल्ड अपडेट्स: हमास सीजफायर के बदले 18 बंधकों को छोड़ने पर तैयार, लेकिन शर्तें भी रखीं


45 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हमास ने इजराइल के साथ सीजफायर के लिए अमेरिका का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। हालांकि उसने कुछ शर्तें भी रखी हैं।

अमेरिका ने गाजा में 60 दिन के सीजफायर का एक प्रस्ताव तैयार किया है। इसके तहत हमास 10 इजरायली बंधकों और 18 शवों को लौटाएगा। इसके बदले में इजराइल 125 फिलिस्तीनी कैदी और 1111 गाजा निवासियों की रिहा करेगा।

हमास ने इस पर जवाब दिया कि वह गाजा में राहत पहुंचाने, स्थायी सीजफायर और इजराइली सेना की पूरी तरह वापसी की मांग करता है।

लेकिन अमेरिका के दूत स्टीव विटकॉफ ने हमास की मांगों को पूरी तरह अस्वीकार्य बताया और कहा कि इससे मामला पीछे चला जाएगा। उन्होंने हमास से अपील की कि वह अमेरिका के प्रस्ताव को मानकर बातचीत शुरू करे।

फिलहाल, यह तय नहीं है कि 60 दिन का युद्धविराम आगे बढ़ेगा या युद्ध खत्म होगा।

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

रूस में ट्रेन पर पुल गिरा, पटरी से उतरी; 7 की मौत, 30 घायल

रूस में शनिवार देर रात एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। ब्रायंस्क इलाके में एक पैसेंजर ट्रेन के ऊपर पुल के ढह जाने से वह पटरी से उतर गई। इस हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हुए हैं। इनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं।

रूस के अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा परिवहन व्यवस्था में अवैध दखल की वजह से हुआ है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि इस दखल के पीछे कौन था और इसका तरीका क्या था।

मॉस्को रेलवे विभाग ने बताया कि पुल के गिरने से ट्रेन की पटरियों पर मलबा आ गया, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई। यह पुल ट्रेन की पटरियों के ऊपर बना हुआ था।

सरकारी एजेंसियों द्वारा जारी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ट्रेन की बोगियां बुरी तरह टूटी हुई हैं और पुल के टूटे हुए कॉन्क्रीट के टुकड़ों के बीच पड़ी हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कुछ गाड़ियां पुल पर जाने से कुछ सेकेंड पहले ही रुकती नजर आईं, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *