3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पाकिस्तान के रावलपिंडी के में पुलिस ने एक कपल को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इस कपल ने अपने घर में काम करने वाली 13 साल की बच्ची का मर्डर इसलिए किया क्योंकि उसने चॉकलेट चुराई थी। बच्ची का नाम इकरा था। गंभीर चोटों के चलते बुधवार को उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी आज की अन्य बड़ी खबरें…
अमेरिका से निकाले जा रहे अवैध अप्रवासियों को रखने के लिए तैयार हुआ कोस्टा रिका

पनामा और ग्वाटेमाला के बाद अब कोस्टा रिका भी अमेरिका में रह रहे अवैध अप्रवासियों को अपने यहां लेने के लिए तैयार हो गया है। यहां पहुंचने के बाद उन्हें उनके देश भेज दिया जाएगा। CNN के मुताबिक कोस्टारिका के राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि अमेरिका से बुधवार (19 फरवरी) को सेंट्रल एशिया और भारत के 200 अप्रवासी एक कॉमर्शियल फ्लाइट से कोस्टा रिका पहुंचेंगे।
अमेरिका से अवैध अप्रवासियों का पहला ग्रुप एक कॉमर्शियल फ्लाइट से बुधवार (19 फरवरी) को कोस्टारिका पहुंचेगा। इसके बाद उन्हें पनामा की सीमा के नजदीक एक अस्थायी माइग्रेंट केयर सेंटर में रखा जाएगा। इसके बाद उन्हें उनके मूल देश भेजा जाएगा। कोस्टा रिका ने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया के लिए इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (IOM) की देखरेख में अमेरिकी सरकार द्वारा फंडिंग की जाएगी।
पाकिस्तान में पुलिस वैन पर आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी घायल, जवाबी हमले में एक आतंकी मारा गया
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मोबाइल पुलिस वैन पर हथगोले से हमला किया गया। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। जियो न्यूज के मुताबिक जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक आतंकी को मार गिराया है। मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। हमला कोहाट जिले के शादीपुर इलाके में हुआ।
रिपोर्ट में बताया गया है कि हमले के बाद कई आतंकवादियों को पकड़ने में कामयाबी मिली है। उनके पास से हथगोले और दूसरे हथियार बरामद किए गए। हमले के पीछे आतंकवादियों के बारे में और खुफिया जानकारी हासिल करने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
बोलिविया में सड़क हादसे में 30 से ज्यादा लोगों की मौत, 800 मीटर गहरी खाई में गिरी थी बस

दक्षिण अमेरिकी देश बोलिविया में सोमवार को हुई एक बस हादसे में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। बीबीसी के मुताबिक इस हादसे में 14 लोग घायल हुए हैं। इसमें 4 बच्चे भी हैं। एक अधिकारी के मुताबिक यह बस पोटोसी से ओरुरो जा रही थी तभी एक पहाड़ी से गुजरने के दौरान 800 मीटर गहरे खाई में गिर गई।
अधिकारियों का मानना है कि तेज रफ्तार में बस चलाने की वजह से ये हादसा हुआ। माना जा रहा है कि यह इस साल बोलिविया में हुई सबसे गंभीर सड़क दुर्घटना है। बोलिविया में जानलेवा सड़क हादसे आम हैं।
पिछले महीने, पोटोसी के पास ही एक अन्य बस के सड़क से उतर जाने से 19 लोगों की मौत हो गई थी। सरकारी आंकड़े के मुताबिक 1 करोड़ 20 लाख आबादी वाले देश में हर साल 1,400 लोग सड़क हादसे का शिकार होते हैं।
बांग्लादेश में कोर्ट का शेख हसीना के खिलाफ 20 अप्रैल तक जांच पूरी करने का आदेश

बांग्लादेश में इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना के खिलाफ आपराधिक मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को 20 अप्रैल तक का समय दिया है। ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मोहम्मद गुलाम मुर्तुजा मजूमदार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायाधिकरण ने अभियोजन पक्ष द्वारा दायर आवेदन के जवाब में मंगलवार को यह आदेश जारी किया।
हसीना पर छात्र आंदोलन के दौरान निहत्थे छात्रों और नागरिकों पर गोली मारकर हत्या करने का आदेश देने का आरोप है। शेख हसीना पिछले साल 5 अगस्त को देश छोड़कर भारत आ गई थीं। दरअसल, उनके खिलाफ देशभर में छात्र प्रदर्शन कर रहे थे।
सूडानी सेना ने दो गांवों में तीन दिन तक हमला किया, 200 लोगों की मौत

सूडान में जारी गृह युद्ध पर नजर रख रही एक संस्था इमरजेंसी लॉयर्स ने मंगलवार को बताया कि सूडान की संसद ने देश के दक्षिण में गांवों पर तीन दिन तक हमला किया। इसमें 200 लोगों की जान गई, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
संस्था के मुताबिक, संसद की रैपिड सपोर्ट फोर्स ने व्हाइट नाइल राज्य में अल-कदारिस और अल-खेलवत गांवों में निहत्थे गांववालों पर हमला किया। शनिवार से शुरू हुए इस असॉल्ट में लोगों को मारा गया, अगवा किया गया और प्रॉपर्टी लूटी गई। इस हमले में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं या लापता हुए हैं।
सऊदी अरब में भारी बारिश, कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात

सऊदी अरब के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है, जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। गल्फ न्यूज के मुताबिक खराब मौसम का ये दौर गुरुवार 20 फरवरी तक जारी रहेगा। इस दौरान कई इलाकों में लोगों को भारी बारिश के साथ तेज हवाओं और ओलावृष्टि का सामना करना पड़ सकता है।
सऊदी के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) ने यह जानकारी देते हुए अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि राजधानी रियाद, हाइल, अल कासिम, पूर्वी प्रांत, उत्तरी सीमा, मक्का और मदीना समेत कई इलाकों में अगले तीन तक बारिश होगी। ताइफ, मायसान, अधम, अल अर्दियात, अल मुवैह, खुरमा, रानियाह, तुरुबा, बहरा, अल जुमुम, खुलेस और अल कामिल जैसे इलाके भी इससे प्रभावित होंगे।