ब्राजिलिया1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ब्राजील के ग्रामाडो शहर में रविवार को एक छोटा पैसेंजर प्लेन क्रैश हो गया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। यह प्लेन पहले एक इमारत की चिमनी से टकराकर उसी बिल्डिंग से टकरा गया। इसके बाद पास में स्थित फर्नीचर की दुकान पर क्रैश हो गया।
इलाके के गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने पोस्ट किया- मैं स्टेट डिफेंस फोर्सेज के साथ ग्रामाडो में विमान हादसे वाली पर जगह पर हूं। इमरजेंसी टीमें फिलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं। शुरुआती जानकारी से पता चला है कि प्लेन में सवार कोई पैसेंजर बच नहीं पाया है।
राज्य की पब्लिक सेफ्टी ऑफिस के मुताबिक, कम से कम 15 लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।
लोकल मीडिया के मुताकिब प्लेन ने ग्रामाडो से कैनेला के लिए उड़ान भरी थी। वह क्रिसमस के लिए फेमस टूरिस्ट प्लेस फ्लोरिअनोपोलिस जा रहा था।
ग्रामाडो साउथ ब्राजील का एक फेमस टूरिस्ट प्लेस है, जो अपने जर्मन आर्किटेक्ट और खूबसूरत पहाड़ियों के लिए जाना जाता है। क्रिसमस की वजह से इस शहर में चहल-पहल बढ़ गई है। दुनियाभर से पर्यटकों के यहां आने का सिलसिला जारी है।
ब्राजील में दो दिन में दूसरा बड़ा हादसाब्राजील में यह दो दिन में दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले शनिवार को ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य में हुए एक सड़क में 38 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 13 लोग घायल भी हुए थे। बस साओ पाउलो से रवाना हुई थी और इसमें 45 यात्री सवार थे। एक कार भी इस हादसे में बस से टकराई, लेकिन उसमें सवार तीन लोग सुरक्षित बच गए। यहां पढ़ें पूरी खबर…
इस खबर को अपडेट किया जा रहा है…