Brakes of truck going from Kolkata to Nepal failed, driver injured | कोडरमा में सड़क दुर्घटना: ट्रक का ब्रेक फेल, चालक घायल; कोलकाता से नेपाल जाते वक्त हुआ हादसा – koderma News


कोडरमा थाना क्षेत्र के रांची-पटना मुख्य मार्ग पर मेघातरी के पास शनिवार शाम करीब 5 बजे एक सड़क दुर्घटना हुई। इस हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया।

.

जानकारी के अनुसार, कोलकाता से खाद लोड कर नेपाल जा रहा ट्रक कोडरमा घाटी में ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी ओर स्थित पेड़ से टकरा गया। दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ।

केबिन से बाहर निकालकर सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया

मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को केबिन से बाहर निकालकर सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। घायल चालक की पहचान अमृतसर निवासी 20 वर्षीय हरजोत सिंह के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय सड़क पर अन्य वाहनों का आवागमन नहीं था, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले भी इसी स्थान पर एक ट्रक के ब्रेक फेल होने से दो मोटरसाइकिल सवार और दो पैदल यात्री की मौत हो गई थी।

घटनास्थल पर तीखा मोड़ है, जहां वाहनों को धीमी गति से चलाने के संकेत लगे हैं। फिर भी कुछ चालक नियमों का उल्लंघन करते हैं, जिससे यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा का पीसीआर वाहन मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गया। ट्रक के सड़क से दूर जंगल में जाने के कारण सड़क पर आवागमन बाधित नहीं हुआ है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *