ग्वालियर में गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर 22 लाख रुपए ऐंठने वाले शातिर बॉयफ्रेंड को पुलिस ने फैक्ट्री रोड से गिरफ्तार कर लिया है। उसने गर्लफ्रेंड के साथ रेप किया और उसके दोस्तों ने इसका वीडियो शूट कर लिया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी
.
जब छात्रा ने रुपए देने से मना किया, ताे वह मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा था। इस पर पीड़ित ने परिजन को सारी बात बताई और गोला का मंदिर थाना पहुंचकर शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। अब उसके तीन साथियों की तलाश की जा रही है।
टीआई गोला का मंदिर हरेंद्र शर्मा ने बताया कि गोरमी निवासी 19 वर्षीय छात्रा कुंज विहार इलाके में अपने रिश्तेदार के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसकी दोस्ती गोरमी निवासी लवकुश गुर्जर से थी। दोस्ती का पता जब घर वालों को चला, तो उन्होंने छात्रा को ग्वालियर रिश्तेदारों के घर पढ़ने के लिए भेज दिया। इसके बाद लवकुश भी ग्वालियर आ गया।
एक साल पहले एक दिन जब छात्रा अकेली थी, तो उसके घर पर अपने तीन दोस्तों के साथ पहुंचा और धमकाकर उसके साथ गलत काम किया। इस बीच उसके दोस्त ने छात्रा के अश्लील वीडियो और फोटो शूट कर लिए और दो साथी बाहर पहरा देते रहे।
वीडियो वायरल करने के नाम पर किया ब्लैकमेल, ऐंठे रुपए इसके बाद आरोपी वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। कभी 2 लाख तो कभी 5 लाख रुपए की मांग की। करीब 22 लाख रुपए लेने के बाद भी आरोपी उस पर पैसों का दबाव बना रहे थे, तो छात्रा ने परिजन को ब्लैकमेलिंग की जानकारी दी। मामले का पता चलते ही परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। इसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई थी।
फैक्ट्री रोड से पकड़ा मुख्य आरोपी पुलिस टीम आरोपी की तलाश में लगी थी। पता चला कि मुख्य आरोपी लवकुश गुर्जर फैक्ट्री रोड पर आया है। इसका पता चलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही मामले में आरोपी बनाए गए उसके अन्य भाई कहां है, जिससे उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सके।
पुलिस का कहना सीएसपी राजीव जंगले ने बताया कि छात्रा से दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने वाले मुख्य आरोपी को गोला का मंदिर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।