Box Office Collection Update; Bhaiyya Ji Furiosa | Srikanth Box Office | चौथे दिन ‘भैया जी’ की कमाई में आई भारी गिरावट: कमाए मात्र 88 लाख, ‘श्रीकांत’ का कलेक्शन 40 करोड़ के करीब

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई मनोज बाजपेयी स्टारर ‘भैया जी’ की कमाई में सोमवार को भारी गिरावट आई।

जहां रविवार को इस फिल्म ने 2 करोड़ 40 लाख रुपए कमाए थे, वहीं सोमवार को इसका कलेक्शन मात्र 88 लाख रुपए रहा। सोमवार को इसकी ऑक्यूपेंसी 8.79% रही।

4 दिनों में इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 6 करोड़ 73 लाख रुपए हो चुका है।

फर्स्ट वीकेंड पर कमाए 5.85 करोड़
इससे पहले फर्स्ट वीकेंड पर इस फिल्म ने 5 करोड़ 85 लाख रुपए का अच्छा बिजनेस किया था। उम्मीद है कि वर्किंग डेज खत्म होने के बाद फिल्म अगले वीकेंड अच्छा परफॉर्म करेगी।

अपूर्व सिंह कार्की निर्देशित इस फिल्म में मनोज बाजपेयी पहली बार फुल एक्शन रोल में नजर आ रहे हैं।

‘फ्यूरिओसा’ ने 5 दिन में कमाए 10.44 करोड़ रुपए
वैसा देखा जाए तो सोमवार को हॉलीवुड फिल्म ‘मैड मैक्स: फ्यूरिओसा’ के कलेक्शन में भी 50% की गिरावट आई है। जहां रविवार को इसने 2 करोड़ 52 लाख रुपए कमाए थे, वहीं सोमवार को इसने मात्र 1 करोड़ 17 लाख रुपए का बिजनेस किया।

इंडिया में बीते गुरुवार रिलीज हुई क्रिस हेम्सवर्थ और आन्या ट्रेलर स्टारर इस फिल्म ने अब 5 दिनों में 10 करोड़ 44 लाख रुपए कमा लिए हैं।

‘मैड मैक्स: फ्यूरिओसा’ इंडिया में भी अच्छी कमाई कर रही है।

‘मैड मैक्स: फ्यूरिओसा’ इंडिया में भी अच्छी कमाई कर रही है।

‘श्रीकांत’ की कुल कमाई 38.65 करोड़ हुई
इसके अलावा राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ ने तीसरे वीकेंड पर 5 करोड़ 50 लाख रुपए कमाए। हालांकि तीसरे सोमवार को इसके कलेक्शन में भी ड्राॅप आया है।

रविवार को 2 करोड़ 25 लाख रुपए कमाने के बाद फिल्म ने सोमवार को 85 लाख रुपए कमाए। हालांकि, तीसरे हफ्ते के लिहाज से यह कमाई बुरी नहीं है।

खैर, फिल्म ने अब 18 दिनों में टोटल 38 करोड़ 65 लाख रुपए कमा लिए हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *