पश्चिमी सिंहभूम में विगत वर्ष सितंबर माह में ट्रेन में सफर करने के दौरान चक्रधरपुर प्रखंड के केरा गांव निवासी 28 वर्षीय युवक रविशंकर साहू ट्रेन से गिर गया था। जिससे युवक का दोनों पैर कट गया। पिछले एक साल से युवक काफी परेशान है।
.
सामाजिक कार्यकर्ता अभिजीत भट्टाचार्य ने इसकी सूचना सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सह समाजसेवी सदानंद होता को दी।गुरुवार को श्री होता केरा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि युवक का दांया पैर घुटने के ऊपर तथा बांया पैर घुटने के नीचे से कट गया है तथा सीने के बायां तरफ का हड्डी भी टूट गया है। युवक चल फिर नहीं पा रहा है. युवक पूरी तरह से दिव्यांग हो गया है। ना तो उसे दिव्यांग पेंशन मिल रहा है और ना ही सरकारी सुविधा मिल रही है।
इस दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री होता ने कहा कि युवक गुजरात के बड़ौदा में मजदूरी कर रहा था। पिछले वर्ष शालीमार ट्रेन में घर लौटने के क्रम में राउरकेला के कांसबहाल स्टेशन के पास अनियंत्रित होकर युवक रवि शंकर साहू ट्रेन से गिर गया। गिरने के क्रम में युवक ने अपना बैग पकड़ा था जिसके चलते उसके सिर में चोट नहीं लगी। लेकिन दोनों पैर कट गया। दोनों पैर काटने के बावजूद भी रात भर रेल पटरी पर घायल अवस्था में युवक पड़ा रहा। सुबह स्थानीय लोगों की मदद से युवक का इलाज किया गया और परिवारों को सूचना दिया गया। इसके बाद परिजन पहुंचे और युवक के गंभीर स्थिति को देखते हुए बुर्ला मेडिकल कॉलेज बुर्ला में भर्ती किया।जहां दो माह इलाज के बाद युवक घर लौटा। लेकिन युवक का दोनों पैर कट चुका था।युवक काफी गरीब परिवार से जिसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। जिसके कारण युवक आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है।और लोगों से मदद की गुहार लग रहा है।रवि शंकर साहू को दिव्यांग पेंशन,दिव्यांग प्रमाण पत्र,ट्राईसाईकिल व वेस्टर्न टॉयलेट की व्यवस्था कराई जाएगी।इसके साथ ही रवि शंकर साहू का जमशेदपुर में इलाज कराया जाएगा और उसे कृत्रिम पैर लगाई जाएगी। युवक अविवाहित है।इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अभिजीत भट्टाचार्य के अलावा युवक के परिजन मौजूद थे।