नई दिल्ली1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बोराना वीव्स लिमिटेड का IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग 20 मई को ओपन हो रहा है। निवेशक इस इश्यू के लिए 22 मई तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 27 मई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।
इस इश्यू के जरिए कंपनी कुल 145 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी करीब 67 लाख फ्रेश शेयर्स जारी करेगी। इश्यू में कंपनी के मौजूदा निवेशक या प्रमोटर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचेंगे।
अगर आप भी इस IPO में पैसा लगाने की सोंच रहे हैं तो हम आपको इससे जुड़ी सभी डिटेल्स शेयर कर रहे हैं…

मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?
बोराना वीव्स ने IPO का प्राइस बैंड ₹205 से ₹216 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसमें 69 शेयर्स मिलेंग। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड 216 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए 14,904 रुपए निवेश करने होंगे।
वहीं, रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट या 897 शेयर्स के लिए अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 1,93,752 रुपए इन्वेस्ट करना होगा।
इश्यू का 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व
कंपनी ने IPO का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।
क्या काम करती है बोराना वीव्स लिमिटेड?
2020 में स्थापित बोराना वीव्स लिमिटेड गुजरात के सूरत में स्थित एक लीडिंग कंपनी है, जो बिना ब्लीच किए हुए सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक बनाने का काम करती है। इस ग्रे फैब्रिक का यूज फैशन, ट्रेडिशनल टेक्सटाइल, टेक्निकल टेक्सटाइल, होम डेकोर और इंटीरियर डिजाइन जैसी इंडस्ट्री में किया जाता है।
कंपनी पॉलिएस्टर टेक्सचर्ड यार्न (PTY Yarn) भी बनाती है, जिसे पॉलिएस्टर ओरिएंटेड यार्न (POY Yarn) को गर्म करके बनाया जाता है। यह पीओवाई यार्न ग्रे फैब्रिक के प्रोडक्शन में कच्चे माल के रूप में यूज होता है।
बोराना वीव्स लिमिटेड सूरत, गुजरात में तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का संचालन करती है, जो टेक्सटाइल बनाने वाली टेक्नोलॉजी जैसे टेक्सचराइजिंग, वारपिंग, वाटर जेट लूम्स और टेक्सटाइल फोल्डिंग से सुसज्जित हैं।
30 सितंबर 2024 तक कंपनी की तीन यूनिट्स में टोटल 15 टेक्सचराइजिंग मशीनें, 6 वारपिंग मशीनें, 700 वाटर जेट लूम्स, और 10 फोल्डिंग मशीनें एक्टिव थीं।

IPO क्या होता है?
जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।