Bonus round started in Tata | टाटा में बोनस का दौर हुआ शुरू: टाटा स्टील यूआइएसएल और जुस्को श्रमिक यूनियन के बीच वार्षिक बोनस समझौता संपन्न, 7.91 करोड़ रुपए का होगा भुगतान – Jamshedpur (East Singhbhum) News


टाटा स्टील यूआईएसएल और जुस्को श्रमिक यूनियन के बीच वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए वार्षिक बोनस के भुगतान पर सहमति बनी। यह समझौता 21 सितंबर 2024 को दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ।

.

समझौते पर टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी रितु राज सिन्हा और जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे ने हस्ताक्षर किए, साथ ही जमशेदपुर के डीएलसी राजेश प्रसाद की मौजूदगी में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और यूनियन पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।

7.91 करोड़ रुपए का होगा बोनस

बोनस का निर्धारण कंपनी के प्रदर्शन के विभिन्न मापदंडों जैसे कर पूर्व लाभ, सुरक्षा, ग्राहक संतुष्टि, ट्रांसमिशन और वितरण में कमी, बार-बार शिकायतों की संख्या में कमी और उत्पादकता में सुधार पर आधारित है। इन मापदंडों पर अच्छा प्रदर्शन कंपनी के दीर्घकालिक लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करता है।

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कुल 7.91 करोड़ रुपए का बोनस भुगतान किया जाएगा जो 678 कर्मचारियों के बीच त्योहारी सीजन के दौरान वितरित होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *