Boney Kapoor lost 14 kilo weight, shared a Photo on Instagram | बोनी कपूर ने घटाया 14 किलो वजन: फोटो शेयर कर बोले- 8 किलो और घटाऊंगा, दिवंगत पत्नी श्रीदेवी को बताया अपनी इंस्पिरेशन

18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के पति और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक फोटो शेयर किया। इस फोटो में बोनी का गजब का ट्रांसफॉर्मेंशन नजर आ रहा है।

ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह फोटो शेयर किया है।

ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह फोटो शेयर किया है।

इस फोटो को शेयर करते हुए बोनी ने बताया कि उन्होंने 14 किलो वजन कम कर लिया है और अभी वो 8 किलो वजन और कम करेंगे। बोनी ने यह भी भी बताया कि उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे की इंस्पिरेशन उनकी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी है।

बोनी ने फोटो कैप्शन लिखा है।

बोनी ने फोटो कैप्शन लिखा है।

वो हर वक्त मेरे साथ रहती है: बोनी
फोटो शेयर करते हुए बोनी ने कैप्शन में लिखा, ‘बाल मोटे और घने हो रहे हैं। मैं बेहतर दिखने लगा हूं। 14 किलो वजन कम कर लिया, अभी 8 किलो और कम करना है। मेरी इंस्पिरेशन मेरी जान है। उसकी आर्ट मेरे साथ है, उसकी सोच हमेशा मेरे साथ है, वो खुद पूरे वक्त हमेशा मेरे साथ रहती है।’

बोनी की इस फोटो पर कई सेलेब्स ने कमेंट किया।

बोनी की इस फोटो पर कई सेलेब्स ने कमेंट किया।

भाई संजय बोले- तुम पर गर्व है
बोनी की इस फोटो पर बेटी जान्हवी, भाई संजय कपूर, ओरी और वीर पहाड़िया समेत कई सेलेब्स ने कमेंट किया है।

वर्कफ्रंट पर बोनी ने 68 साल की उम्र में पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। हालांकि, बतौर प्रोड्यूसर इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘मैदान’ बुरी तरह फ्लॉप रही।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *