लखनऊ के चिनहट इलाके में बीबीडी के छात्रों में पुरानी रंजिश को लेकर बमबारी हो गई। एक छात्र के पेट व हाथ बम के छर्रे लगे हैं। घायल छात्र का लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना पर एएसपी राधा रमन सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर स्तिथि को
.
बता दें चिनहट के विकल्प खंड -3 पासी टोला इलाके में गोरखपुर का रहने वाला रुद्राक्ष मिश्रा ने एक रूम किराए पर लिया था। रुद्राक्ष बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में छात्र है। शनिवार रात 10:30 दूसरे गुट के लड़कों ने रुद्राक्ष पर पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर दिया। रुद्राक्ष को उसके कमरे से खींचकर कुछ दूर लाए।
इस दौरान किसी ने एक-एक करके तीन देशी बम मार दिए। बम के धमाके से इलाके में धुंआ धुंआ हो गया और अफरातफरी का माहौल हो गया। सभी लोग भागने लगे। रुद्राक्ष वहीं पर गिर पड़ा। घटना में रुद्राक्ष चेहरे, पेट और हाथ में छर्रे लग गए।
एसीपी विभूति खंड राधा रमण सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों के बीच बवाल हुआ है। घायल लड़का एक पहले ही पासी टोला में शिफ्ट हुआ था। घायल छात्र को इलाज के लिए लोहिया में भर्ती कराया है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जाएगी। फिलहाल अभी कोई नामजद आरोपी नहीं है।