Bombay HC gives approval to film made on Yogi ajey the untold story of a yogi | बॉम्बे HC ने योगी पर बनी फिल्म को दी मंजूरी: CBFC को बिना किसी कट के रिलीज करने का दिया निर्देश

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी को बॉम्बे हाई कोर्ट से रिलीज की परमिशन मिल गई है। कोर्ट ने सोमवार को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को निर्देश दिया है कि वह फिल्म को बिना किसी कट या बदलाव के रिलीज के लिए पास करे।

दरअसल, CBFC की ओर से सर्टिफिकेट देने से इनकार करने के बाद फिल्म के मेकर्स ने कोर्ट का रुख किया था। ऐसे में कोर्ट ने खुद 21 अगस्त को फिल्म देखी और कहा कि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे उसे सर्टिफिकेट देने से रोका जाए।

हालांकि, सुनवाई के दौरान CBFC के वकील राम आपटे ने कोर्ट में कहा कि फिल्म में कुछ अश्लील दृश्य हैं और यह मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की छवि को नुकसान पहुंचा सकती है।

ऐसे में कोर्ट ने वकील से पूछा कि क्या उन्होंने फिल्म देखी है, तो उन्होंने इनकार कर दिया। इस पर कोर्ट ने कहा कि फिल्म में न तो कोई अश्लीलता है और न ही मुख्यमंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला कोई सीन। हमनें हर उस सीन को भी ध्यान से देखा जिसको लेकर शिकायत हुई थी, लेकिन फिल्म में कुछ भी गलत नहीं मिला।

कोर्ट ने आगे सुझाव देते हुए कहा कि CBFC चाहें तो फिल्म में ये लिखवा सकते हैं कि ये कहानी पूरी तरह कल्पना पर आधारित है। याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट को एक नया डिस्क्लेमर दिया, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया और कहा कि इसे फिल्म के साथ जोड़ा जाए।

बता दें, CBFC ने फिल्म में 29 जगह कट लगाने को कहा था। फिर उसकी रिविजन कमेटी ने यह संख्या घटाकर 21 कर दी। लेकिन मेकर्स इस फैसले से सहमत नहीं थे, इसलिए उन्होंने अदालत का रुख किया।

बुक पर आधारित है फिल्म

बता दें कि यह फिल्म शांतुन गुप्ता की बुक ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से प्रेरित है। जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में योगी आदित्यनाथ के बचपन से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक के संघर्षों को दिखाया जाएगा। फिल्म में ड्रामा, इमोशन, एक्शन और बलिदान का शानदार मिश्रण होगा। यह बायोपिक दर्शकों को राजनीति, धर्म और समाज के बदलते समीकरणों से भी परिचित कराएगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *