होटलों में सर्च ऑपरेश करती हुई बम स्क्वॉड की टीमें।
गुजरात में राजकोट के 10 नामी होटलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला है। यह मेल राजकोट के इंपीरियल पैलेस, सयाजी होटल, सीजंस होटल, होटल ग्रैंड रीजेंसी समेत अन्य होटलों को भेजा गया है। फिलहाल राजकोट शहर पुलिस द्वारा होटलों में चेकिंग अभियान चलाया ज
.
मेल में लिखा- कुछ ही घंटों में बम फट जाएंगे होटलों को भेजे गए मेल में लिखा हे- मैंने तुम्हारे होटल में हर जगह बम रख दिए हैं। कुछ ही घंटों में बम फट जाएंगे। आज कई निर्दोष लोगों की जान चली जाएगी। जल्दी करो और होटल खाली करो। होटल अभी खाली करवाओ।
होटलों को भेजा गया धमकी भरा ई-मेल।
पुलिस की टीमें होटलों में तलाशी अभियान चला रहीं
इस मामले में ए डिवीजन के पीआई आर जी बारोट ने कहा- ‘हमें क्राइम ब्रांच से सूचना मिली है कि होटलों को एक धमकी भरा ई-मेल भेजा गया है। तो हमारे ए डिवीजन एक्सटेंशन के एरिया में भाभा होटल, ज्योति होटल और इंपीरियल होटल को भी ईमेल मिला है। फिलहाल एसओजी पुलिस, स्थानीय पुलिस की टीमें होटलों में तलाशी अभियान चला रही हैं।
पहले स्कूलों, मॉल्स, फ्लाइट्स और अब होटलों को धमकियां मिलीं हाल ही में दिल्ली के स्कूलों और बाद में अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद सूरत के मॉल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हाल ही में, बम की धमकियों के कारण देश को आपातकालीन लोडिंग करने और कई उड़ानों को भी डायवर्ट करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसमें अब राजकोट के मशहूर होटलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला शामिल हो गया है।