Bomb threat in schools of Delhi NCR | दिल्ली-NCR के कई स्कूलों में बम होने की धमकी: एक ही ई-मेल से धमकी भेजी गई; बम स्क्वॉड-पुलिस टीमें पहुंचीं, स्कूलों को खाली कराया

नई दिल्ली1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
तस्वीर दिल्ली के मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल की है। - Dainik Bhaskar

तस्वीर दिल्ली के मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल की है।

दिल्ली-NCR के कई स्कूलों में बम रखा होने की धमकी भेजी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये धमकी एक ही ई-मेल से भेजी गई है। आज सुबह 4 बजे ई-मेल भेजा गया है।

जिन स्कूलों को धमकी भेजी गई हैं, उनमें अब तक DPS द्वारका, DPS वसंत कुंज, DPS नोएडा, मदर मैरी स्कूल मयूर विहार, संस्कृति स्कूल, DAV साउथ वेस्ट और एमिटी साकेत के नाम सामने आए हैं।

सभी स्कूलों में दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं। बम की तलाशी की जा रही है। साथ ही ईमेल भेजने वाले का भी पता लगाया जा रहा है।

अब तक क्या एक्शन हुआ?
1. धमकी मिलने के बाद स्कूलों ने पुलिस कंट्रोल रूम्स को सूचना दी।
2. पुलिस की साइबर सेल ने मेल को ट्रैक करने के लिए टीमें लगाईं।
3. धमकी के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल का लागू कर दिए गए हैं।
4. स्कूलों को खाली करा लिया गया है। बच्चों को घर भेज दिया गया है।
5. अभी तक टीमों को कोई संदिग्ध स्थान नहीं मिला है।
6. पुलिस और प्रशासन ने पेरेंट्स को परेशान नहीं होने की सलाह दी। बताया कि सभी सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं।

मेल किसने कहां से भेजा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक पुलिस को यही पता लगा है कि धमकी वाला मेल देश के ही किसी हिस्से से स्कूलों को भेजा गया है।

तस्वीर दिल्ली के संस्कृति स्कूल की है। धमकी मिलने के बाद स्कूल को खाली कराया गया।

तस्वीर दिल्ली के संस्कृति स्कूल की है। धमकी मिलने के बाद स्कूल को खाली कराया गया।

पेरेंट्स बोले- बस स्टॉप पर मैसेज आया, छुट्टी है
द्वारका डीपीएस में पढ़ने वाले स्टूडेंट के पिता बोले कि बस स्टॉप पर जब स्कूल बस आई तो हमें मैसेज मिला कि छुट्टी है। हमें शुरू में तो जानकारी नहीं थी, बाद में हमें पता चला बम की धमकी मिली है। पिछले साल भी डीपीएस मथुरा रोड में बम की धमकी मिली थी। बाद में ये झूठी धमकी निकली।

मयूर विहार के मदरमैरी स्कूल की स्टूडेंट के पेरेंट बोले- आज बेटी का पेपर था और हमें सुबह करीब साढ़े छह बजे फोन पर स्कूल बंद होने की सूचना दी गई। इसके बाद भगदड़ का माहौल हो गया। हम चाहते हैं कि ये धमकी झूठी हो और बच्चों में डर ना बैठे।

दिल्ली पुलिस बोली- हमारी कोशिश, कोई घबराए ना

दिल्ली पुलिस के डीसीपी रोहित मीणा ने कहा कि हमारी कोशिश यही है कि पेरेंट्स घबराए नहीं। हमारी प्राथमिकता स्कूलों और बच्चों की सुरक्षा है। हमने पेरेंट्स से बात भी की है।

दिल्ली में पिछले साल 4 स्कूलों को धमकी मिली थी
दिल्ली में पिछले साल चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। 16 मई 2023 को दिल्ली के साकेत में एक स्कूल को बम की धमकी से जुड़ा एक ई-मेल मिला था। इसके पहले 12 मई 2023 को दिल्ली के सादिक नगर के इंडियन पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह भी धमकी स्कूल के ई-मेल पर आई थी।

इसके बाद 25 अप्रैल 2023 को दिल्ली-मथुरा रोड पर स्थित DPS स्कूल में ई-मेल के जरिए बम रखने की सूचना मिली थी। 12 अप्रैल को दिल्ली के सादिक नगर में द इंडियन स्कूल को भी एक धमकी भरा ई-मेल मिला। ये सभी धमकियां अफवाह साबित हुईं।

यह खबर भी पढ़ें…

बेंगलुरु के 48 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, स्कूलों को एक साथ ई-मेल भेजा

कर्नाटक में बेंगलुरु के 48 प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी शुक्रवार 1 दिसंबर को ई-मेल के जरिए दी गई। सभी स्कूलों को एक साथ ई-मेल आया, जिसमें दावा किया गया कि स्कूलों के अंदर बम रखे गए हैं।स्कूल प्रशासन ने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी। पुलिस ने स्कूलों से स्टूडेंट्स और स्टाफ को बाहर निकाला और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *