12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

राजस्थान के जोधपुर स्थित नेचुरोपैथी सेंटर वाली गली में ऑयल पेंट के एक गोदाम में गुरुवार रात करीब 9.45 बजे भीषण आग लग गई। ऑयल पेंट के ड्रमों में रुक-रुककर ब्लास्ट होने लगे। इसके कारण तीन मंजिला बिल्डिंग में ग्राउंड से तीसरे फ्लोर तक आग फैल गई।
धमाकों के कारण बिल्डिंग का एक बड़ा हिस्सा टूट गया। फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों के साथ एयरफोर्स की फायर टीम भी आग को कंट्रोल करने पहुंची। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद रात करीब 12.30 बजे आग पर काबू पाया जा सका। पूरी खबर पढ़ें…
आज की अन्य बड़ी खबरें…
दिल्ली के स्कूल में बम की धमकी, छात्र ने परीक्षा के डर से भेजा मेल

दिल्ली के पश्चिम विहार ईस्ट इलाके में गुरुवार को विशाल भारती पब्लिक स्कूल में बम होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी भरा मेल प्रिंसिपल को मिला। तलाशी के बाद पुलिस को जब कुछ नहीं मिला तो इसको हॉक्स कॉल बताया गया।
जांच में पता चला कि यह ईमेल किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि स्कूल के ही एक छात्र ने भेजा था। पूछताछ में किशोर ने स्वीकार किया कि उसने परीक्षा के डर से छुट्टी लेने के इरादे से यह धमकी भरा ईमेल भेजा था।
डीसीपी सचिन शर्मा ने कहा कि गुरुवार को पश्चिम विहार पूर्व थाना पुलिस को स्कूल प्रिंसिपल द्वारा पीसीआर कॉल के द्वारा धमकी भरा ईमेल मिलने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एसएचओ और स्थानीय पुलिस टीम तत्काल स्कूल पहुंची।
स्कूल की पूरी तरह से तलाशी ली गई और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर साइबर टीम को जांच सौंपी। साइबर जांच में पता चला कि यह ईमेल किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि स्कूल के ही एक छात्र ने भेजा था।